ईवीएम-डाक मतपत्र और वीवीपेट पर्चियों की गणना का गहन प्रशिक्षण
जबलपुर। लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती के लिए कर्मचारियों को आज से मॉडल हाई स्कूल में प्रैक्टीकल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां मास्टर ट्रेनर्स कर्मचारियों को ईवीएम में दर्ज वोट, वीवी पेट की पर्चियों के अलावा डाक मतपत्र गिनने की तकनीक की बारीकियां बता रहे हैं।
स्कूल परिसर के क्लास रूम में पहले थ्योरी क्लास लगा कर प्रशिक्षणार्थियों को पढ़ाया जा रहा है, उसके बाद सीपीयू मशीन की डिवाइस से प्रेक्टिकल करा कर हैण्ड्स ऑन ट्रेनिंग कराई जा रही है।
प्रशिक्षण के लिए स्कूल परिसर में कर्मचारियों का मेला लगा हुआ है, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी यहां निरीक्षण करने क्रमशः आते जा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा गणना कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देशों को लेकर भी समझाईश दी जा रही है और मास्टर ट्रेनर्स जो बता रहे हैं उस पर भी ध्यान लगा कर काम करने की जरुरत समझाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि, मतगणना जैसे कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इसलिए जो भी बताया जा रहा है उसे समझ कर तत्काल अपना कन्फ्यूजन दूर कर लें।
तीन पालियों में चल रहा
प्रशिक्षण
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं उप संचालक कृषि रवि आम्रवंशी के अनुसार ईवीएम के मतों की गणना के लिए गणना कर्मियों का प्रशिक्षण तीन पालियों में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 7 बजे तक दिया जाएगा। एक पाली में 220 कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुल 660 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहेंगे।
कल 100 प्रशिक्षणार्थी रहेंगे
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण ने बताया कि गणना कर्मियों के प्रशिक्षण के क्रम में मंगलवार 28 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक डाक मतपत्रों की एवं वीवीपेट पर्चियों की गणना के लिए नियुक्त गणना कर्मियों का प्रशिक्षण होगा। मॉडल हाई स्कूल में आयोजित इस प्रशिक्षण में 100 प्रशिक्षार्थी शामिल होंगे।
हैण्ड्स ऑन प्रेक्टिस भी करा रहे
उप संचालक कृषि ने बताया कि दोनों प्रशिक्षण में गणना कर्मियों को 20- 20 के समूह में और अलग-अलग कक्षों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गणना कर्मियों को ईवीएम के मतों की तथा डाक मतपत्रों की गणना की हैण्ड्स ऑन प्रेक्टिस भी कराई जा रही है। चिलचिलाती गर्मी में चल रहे प्रशिक्षण से कर्मचारी हलाकान भी हैं।