यादव आज बिहार में चुनाव प्रचार पर

भोपाल, 27 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में बिहार में चुनाव प्रचार पर रहेंगे।

पार्टी की ओर से मुहैया करवाई गई जानकारी के अनुसार डॉ यादव बिहार की पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के ग्राम मलहिया मठ गढ़वा घाट पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे बिहार के पटना जिले के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के गांधी मैदान मानेर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

यहां से वे दोपहर दो बजे पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के काला दियारा का मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को मुख्यमंत्री बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Next Post

एयर इंडिया के विमान में धूम्रपान करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

Mon May 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 27 मई (वार्ता) एयर इंडिया विमान में जयपुर-मुंबई उड़ान के दौरान कथित तौर पर धूम्रपान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया हालांकि बाद में उसे रिहा कर दिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यहां […]

You May Like