भोपाल, 27 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में बिहार में चुनाव प्रचार पर रहेंगे।
पार्टी की ओर से मुहैया करवाई गई जानकारी के अनुसार डॉ यादव बिहार की पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के ग्राम मलहिया मठ गढ़वा घाट पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे बिहार के पटना जिले के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के गांधी मैदान मानेर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
यहां से वे दोपहर दो बजे पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के काला दियारा का मैदान पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को मुख्यमंत्री बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।