आग की लपटों से घिरी दुकान, घर, छत से कूदकर परिजनों ने बचाई जान

  • अंधेरदेव में हादसा, 50 लाख की क्षति

जबलपुर। अंधेरदेव स्थित एक दुकान में लगी आग दुकान की ऊपर बने चौथी मंजिल के घर तक पहुंच गई, जिससे वहां पर मौजूद परिजनों ने छत से दूसरी छत पर जाकर अपनी जान बचाई। इस आग के कारण दुकान संचालक को लगभग 50 लख रुपए का नुकसान बताया है।

फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार अंधेरदेव स्थित अतुल ट्रेडर्स में शनिवार रात लगभग 1:45 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों को रवाना किया गया था। आग दुकान से लेकर लगभग चौथी मंजिल पर तक पहुंच गई थी। जहां दुकान संचालक और उनके परिजन सोए हुए थे। आग इतनी विकराल थी कि दुकान सहित पूरे घर में  फैल गई थी। शोर गुल सुन जब परिजनों की नींद खुली और अपनी जान बचाने के लिए वह छत की तरफ भागे और दुसरे छत में कूदकर उन्होंने अपनी जान बचाई। आग इतनी भीषण थी कि उसको काबू पाने में लगभग 3 घंटे का समय लग गया था। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी ,जिसमें संचालक अतुल जैन को लगभग 50 लख रुपए का नुकसान हुआ है।

कूदे के दौरान महिला घायल

अग्नि हादसे को अपनी आंखों से देखने और झेलने वाले परिजनों ने बताया कि आग का धुंआ पूरे घर में फैलने से सभी का दम घुटने लगा था। जिससे बचने के लिए सभी लोग सीढ़ी की तरफ भागे तो देखा आग ऊपर की तरफ ही बढ़ती जा रही थी। जिससे बचने के लिए सभी लोग छत पर गए और वहां से दूसरे की छत पर कूदे। परिवार के पुरुषों तो आसानी से कूद गए लेकिन एक महिला को कूदते समय दोनों पैरों पर गंभीर चोटें पहुंच गई हैं।  इसके बाद सभी लोग पड़ोसी के घर से नीचे उतरकर आए।

दुकान का सामान,  गृहस्थी खाक

अतुल ट्रेडर्स में शनिवार रात लगी आग के कारण काफी नुकसान हुआ है।  संचालन अतुल जैन से मिली जानकारी के अनुसार  घर के नीचे खड़ी तीन गाडिय़ों, दुकान का माल, कैश, दस्तावेज, घर की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई।

देर से पहुंचा बिजली विभाग

अतुल जैन से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि आंख की लपटे बिजली के तारों तक पहुंच गई थी। जिसके बाद उन तारों में से चिंगारियां निकलने लगी थी। जिसकी सूचना उन्होंने बिजली विभाग को फोन पर दी थी। परंतु बिजली विभाग देर से पहुंचा जिससे आग और विकराल हो गई थी।  उन्होंने बताया कि बिजली वालों को 1.30 बजे ही फोन कर दिया था लेकिन उनकी लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे रात करीब 3.30 बजे मौके पर पहुंचे।

ऑफिस में लगी आग, कम्प्यूटर फर्नीचर जला

मदन महल स्थित प्रेम नगर पोस्ट ऑफिस के पीछे एक ऑफिस में आग लग जाने के कारण वहां पर रखे कंप्यूटर फर्नीचर के साथ-साथ फाइल डॉक्यूमेंट भी जलकर खाक हो गए हैं। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम नगर पोस्ट ऑफिस के पीछे जगमोहन भनोट के घर में बने ऑफिस में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण ऑफिस में रखा फर्नीचर सहित कम्प्यूटर एवं अन्य डॉक्यूमेंट फाइलें जलकर राख हो गई हैं।  जिसके कारण मालिक को काफी नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Next Post

स्पाइसजेट का विमान पक्षी से टकराने के बाद वापस दिल्ली में उतरा

Mon May 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) स्पाइसजेट एयरलाइन का रविवार को दिल्ली से लेह जा रहे एक विमान को पक्षी के टकराने के कारण तुरंत वापस लौटना पड़ा। विमान एसजी-123 के यात्रियों को राजधानी के आईजीआई हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार […]

You May Like