नयी दिल्ली (वार्ता) सेटेलाइट और मल्टी ट्रासंपोर्ट प्रौद्योगिकी कंपनी हूगीज कम्युनिकेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचसीआईपीएल) और दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी भारती एयरटेल ने देश में सेटेलाइट ब्राडबैंड सेवायें उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त उपक्रम बनाने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान के अनुसार एचसीआईपीएल दोनों कंपनियों के वीसेट व्यवसाय का एकीकरण करेगी ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवायें दी जा सके।
इन दोनों कंपनियों ने मई 2019 में यह घोषणा की थी जिसे राष्ट्रीय कंपनी ला न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) और सरकार के दूरसंचार विभाग से मंजूरी मिल गयी है और इसके बाद संयुक्त उपक्रम बनाया गया है।