मनीला, 26 मई (वार्ता) फिलीपीन सेना ने दक्षिणी फिलीपींस के मागुइंदानाओ डेल सुर प्रांत में मुठभेड़ में एक संदिग्ध आतंकवादी को मार गिराया है।
फिलीपीन सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। सेना ने कहा कि कथित बंगसामोरो इस्लामिक फ्रीडम फाइटर्स (बीआईएफएफ) आतंकवादी को ग्रामीणों की ओर से इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली सूचना के बाद दातु सालिबो शहर के गांव में पांच मिनट की मुठभेड़ के बाद शनिवार सुबह मार दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैनिकों ने मुठभेड़ वाली जगह से 45 कैलिबर की पिस्तौल और विस्फोटक जब्त किए।
उल्लेखनीय है कि बीआईएफएफ, इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़ा एक छोटा सशस्त्र समूह है, जिसे दक्षिणी फिलीपींस में सेंट्रल मिंडानाओ क्षेत्र में बमबारी और अन्य अत्याचारों के लिए दोषी ठहराया जाता है। यह समूह 2014 में मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट के सरकार के साथ शांति समझौते पर बातचीत करने के लिए सहमत होने पर फ्रंट से अलग हो गया था।