शिविरों के बाद चार्ज लेंगे संघ के नए पदाधिकारी

सियासत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रचना में मध्य क्षेत्र में चार प्रांत हैं, छत्तीसगढ़, महाकौशल, मालवा और मध्यभारत. छत्तीसगढ़ से 78, महाकौशल से 85, मालवा से 118 और मध्यभारत से 97 चयनित स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे हैं. संघ की पूरी मशीनरी इन दिनों प्रशिक्षण शिविरों में व्यस्त है. संघ के मध्य क्षेत्र के नवनियुक्त क्षेत्र प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी, मालवा प्रांत के प्रांत प्रचारक राजमोहन सिंह और मध्य भारत के प्रांत प्रचारक विमल गुप्ता अपने नए दायित्व का ग्रहण 1 जुलाई से करने वाले हैं. ये सभी इन दिनों संघ के मध्य क्षेत्र इकाई संघ शिक्षा वर्ग में व्यस्त है. मध्य भारत मालवा और महाकौशल तीनों में इन दोनों संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के शिविर लग रहे हैं.

यह शिविर जून के पहले सप्ताह तक संपन्न होंगे. इसके बाद परिचय प्रवास होगा. यानी नए दायित्व वाले कार्यकर्ताओं का परिचय मौजूदा दायित्व वाले कार्यकर्ता करवाएंगे. मध्य क्षेत्र में पिछले दिनों क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते ने नए क्षेत्र प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी के साथ परिचय प्रवास किया था. यह सिलसिला मालवा और मध्य भारत प्रांत में भी जारी है. लगातार 6 वर्षों तक मध्य क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक रहे दीपक विस्पुते को संघ का अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख बनाया गया है.

जबकि पिछले तीन वर्षों से मालवा प्रांत को देख रहा है बलिराम पटेल को भी अखिल भारतीय समन्वय प्रमुख की जवाबदारी दी गई है. स्वप्निल कुलकर्णी पिछले महीने तक मध्य भारत के प्रांत प्रचारक थे. उनके स्थान पर विमल गुप्ता को मध्य भारत का प्रांत प्रचारक बनाया गया है. मध्य क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविरों के संचालन के लिए 19 पदाधिकारियों अधिकारियों की टोली बनाई गई है. इसके साथ ही शिक्षार्थियों के प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक प्रांत से शिक्षक भी आए हैं. विभिन्न विषयों पर अखिल भारतीय, क्षेत्रीय एवं प्रांतीय अधिकारी भी शिक्षार्थियों का प्रबोधन कर रहे हैं

Next Post

अतिक्रमण हटाकर लेफ्ट टर्न कराया मुक्त

Sun May 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यातायात घमापुर पुलिस ने की कई क्षेत्रों में कार्यवाही जबलपुर:  घमापुर यातायात पुलिस ने मालगोदाम चौक, इन्द्रा मार्केट से लेकर पुल नं 1 एवं अधारताल तिराहा तक  अतिक्रमण को हटवाने के साथ लेफ्ट टर्न को अतिक्रमण मुक्त […]

You May Like