हाथों में केले के जले हुए घड़ लेकर पहुंचे किसान

कहा. 20 दिनों से बिजली के तार जलने से खेतो में हो रही पानी की समस्या

बुरहानपुर : जिले के ग्राम पातोंडा के किसानों ने शुक्रवार दोपहर लालबाग रोड स्थित मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अधीक्षण यंत्री कार्यालय पहुंचकर हंगामा मचाया। कार्यालय के अंदर ही कुछ देर जमीन पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन किया। कुछ किसान अपने हाथों में केले के जले हुए घड़ लेकर पहुंचे थे।
किसानों का कहना है कि पिछले करीब 20 दिनों से बिजली के तार जल जाने के कारण गांव और खेतो में बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे पानी की समस्या हो रही है। जबकि जिले में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। 44 से 45 डिग्री तापमान के बीच बिजली विभाग की लापरवाही से किसान परेशान हैं। समस्या का समाधान नहीं होने पर कार्यालय में बैठे रहने की चेतावनी दी। इसके बाद में अफसरों की समझाईश पर माने।

अधीक्षक यंत्री कक्ष में बैठककर किया विरोध दर्ज :-ग्राम पातोंडा के किसानों ने अधीक्षण यंत्री के कक्ष में बैठकर विरोध दर्ज कराया। समस्या का हल नहीं होने तक वहां से नहीं उठने की बात कही। बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने कहा पिछले 20 दिनों से गांव के बाहर लगी बिजली की केबल जल चुकी है। जिससे गांव में बिजली को लेकर काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। खेतों में पानी नहीं मिल पा रहा है। गांव के लोग गर्मी से हलाकान हो रहे हैं। बिजली ना होने के कारण गर्मी से परेशान हैं। जिले का तापमान लगातार बढ़ रहा है।

हंगामे की सूचना पर लालबाग थाना पुलिस पहुंची:- बिजली कंपनी के कार्यालय में हंगामा होने की खबर मिलने पर लालबाग थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन ने भी किसानों को समझाईश दी। किसान ओमराज बाविस्कारए कैलाश बाबूराव पाटिलए दीपक महाजन ने कहा कईं बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही थी इसलिए यहां आना पड़ा।

अधीक्षण यंत्री बोले.केबल जल गई थी। आज ही समस्या का निराकरण हो जाएगा,इसे लेकर बिजली कंपनी अधीक्षण यंत्री विनोद मालवीय ने कहा कुछ दिन पहले किसी कारणवश केबल जल गई थी, लेकिन इस समस्या का समाधान आज तत्काल करा दिया जाएगा।
टीआई अमित जादौन ने कहा सुरक्षा की दृष्टि से यहां पहुंचे। अफसरों ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हो गया।

Next Post

कलेक्टर ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना :सतना संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में की जायेगी। मतों की गणना की तैयारियां जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को […]

You May Like