मान्या पाण्डेय सहित बिहार, उ. प्र. एवं म.प्र. के लोक कलाकारों की होगी प्रस्तुती, मंगलम पैलेस बिलौंजी बैढऩ में शायं 7 बजे से होगा कार्यक्रम
सिंगरौली :उत्थान सामाजिक, संास्कृतिक एवं साहित्यिक समिति म.प्र. के द्वारा बैढऩ में आज शनिवार 25 मई को विंध्य लोक रंग महोत्सव का आयोजन मंगलम पैलेस बिलौंजी-बैढऩ जिला सिंगरौली में आयोजित किया जाएगा।उक्त समिति के द्वारा रीवा एवं शहडोल संभाग के प्रत्येक जिलों में विंध्य लोकरंग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश की सबसे छोटी राष्ट्रीय लोक गायिका विंध्य की बेटी मान्या पाण्डेय के लोकगीतों के साथ लोक गायक नरेन्द्र बहादुर सिंह, कपिल तिवारी, हरिश्चंद्र मिश्रा, बिहार आरा के लोक गायक सुभाष राय, नवीन, नितेश पाण्डेय बनारस उत्तर प्रदेश, लोक गायिका सोनम मिश्रा, रावेन्द्र तिवारी, कर्णबीर सिंह तोमर, पवन शुक्ला सहित विंध्य के लोक कलाकरों के द्वारा प्रस्तुति दी जाती है।
उत्थान सामाजिक, संास्कृतिक एवं साहित्यिक समिति मप्र. के अध्यक्ष हरिश्चंद्र मिश्रा ने बताया कि हमारी समिति विंध्य की लोक कला एवं लोक परम्परा के विस्तार के लिए विगत 12 वर्षों से काम कर रही है और प्रति वर्ष विभिन्न महोत्सवों के द्वारा स्थानीय लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करती है और पुराने लोक कलाकारों का सम्मान करती है। जिससे वर्षो पुरानी हमारी संस्कृति और हमारे लोक गीत आगे बढ़ते रहें। विंध्य लोक रंग महोत्सव के संयोजक नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि विंध्य लोक रंग महोत्सव का आयोजन विंध्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में किया जा रहा है।
जिसका शुभारंभ 13 मई को विधि मैरिज गार्डन रामनगर जिला मैहर में किया जा चुका है। उसके बाद 14 मई मैहर इन होटल, विंध्य की धार्मिक नगरी मां शारदा की भूमि मैहर में एवं 16 मई को शाइन मैरिज गार्ड सिंधु स्कूल के बगल में सतना में 19 मई को मानस भवन, नगर पालिक के सामने शहडोल, 20 मई को स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी अनूपपुर में आयोजित किया जा चुका है। इसी क्रम में 22 मई बुधवार को सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित किया गया है और आज 25 मई को मंगल पैलेस बिलौंजी सिंगरौली, 27 मई को सात फेरे मैरिज गार्डन मउगंज,1 जून को हनुमान मंदिर परिसर कपुरी कोठार सीधी में किया जायेगा। उक्त महोत्सव का समापन 10 जून को राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में किया जायेगा। नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि विंध्य महोत्सव का आयोजन विंध्य के हर जिले में जन सहयोग से किया जा रहा है।