नाती-नातिन सहित बैंक मैनेजर की दुर्घटना में मौत

राजगढ़, 24 मई  मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में आज एक सड़क दुर्घटना में ग्रामीण बैंक में पदस्थ बैंक मैनेजर और उनके नाती और नातिन की मौत हो गयी जबकि दो पुत्रियां और एक अन्य नातिन घायल है, जिनमें एक पुत्री का इंदौर में तथा दूसरी पुत्री और नातिन को सारंगपुर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बैंक मैनेजर दिनेश शर्मा अपनी दो पुत्रियों और नाती-नातिन के साथ इंदौर जा रहे थे। इसी दौरान आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सारंगपुर के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। दुर्घटना में नाती इंधात की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो साल की निशिका ने शाजापुर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दमतोड़ दिया, जबकि बैंक मैनेजर दिनेश शर्मा की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गयी।

कार में उनके साथ उनकी बड़ी बेटी दीपिका और दीपिका की बेटी निशिका (02) सवार थे। साथ ही छोटी बेटी पल्लवी और पल्लवी का चार साल का बेटा इधांत, नौ वर्ष की बेटी इदिका कार में मौजूद थे। दोनों बेटियां गर्मी की छुट्टी में पिता दिनेश शर्मा से मिलने ब्यावरा आए थे। इन्ही बेटियों को छोड़ने दिनेश शर्मा कार से इंदौर जा रहे थे।
दिनेश शर्मा की छोटी बेटी पल्लवी को गंभीर हालत के चलते इंदौर में भर्ती है। वहीं इदिका और दीपिका भी घायल हैं, उन्हें सारंगपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Post

फरार अक्षय बम को इंदौर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं:फिर बढ़ी तारीख; पुनर्विचार याचिका पर निचली अदालत में सुनवाई कुछ देर में

Fri May 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस से भाजपा में आए फरार भाजपा नेता अक्षय कांति बम को हाई कोर्ट से फिर राहत नहीं मिल सकी। शुक्रवार को अग्रिम जमानत याचिका पर ऑनलाइन सुनवाई हुई, जो अब आगे […]

You May Like