ठिकानों पर छापामारी करनेे रवाना होगी एसआईटी
जबलपुर: हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पहलवान के गुर्गे अब्दुल मजीद उर्फ करिया ने छतरपुर, कटनी समेत बिलासपुर में फरारी काटी थी। पकड़े आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके अन्य फरार साथियों ने भी यहां फरारी काटी है।एसआईटी अब जल्द ही प्रकरण में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इन ठिकानों पर छापेमारी करने वाली है।
कइयों ने काटी फरारी, विदेशी हथियार भी छपाए पुलिस सूत्रों के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पहलवान के गुर्गोंं ने उक्त ठिकानेां पर फरारी काटी है। छतपुर स्थित रज्जाक के ठिकाने पर उसकके गुर्गों ने विदेशी हथियार भी छिपाए थे। लिहाजा एसआईटी की एक टीम
जल्द ही छतपुर सहित अन्य स्थानों पर छापेमार करने की तैयारी में है।
पुलिस नहीं पकड़ पाई, गुर्गें ने किया था सरेंडरउल्लेखनीय है कि प्रकरण में कई आरोपी अब भी फरार है जिन्हें पुलिस की टीमें गिरफ्तार करने में नाकाब साबित हो रही है। अब्दुल रज्जाक के करीबी मजीद करिया ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसे पुलिस ने तीनदिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
करिया है बीमार, सख्ती नहीं कर पा रही पुलिसमजीद को तीनदिन की रिमांड खत्म होने के बाद 1 जनवरी को कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा। पुलिस सूत्रों ने बताया जाता है कि करिया बीमार है। उसका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उसे हर दो घंटे में दवाइ्र्रयां दी जा रही
है। ऐसे में पुलिस भी उस पर सख्ती नहीं कर पा रही है। पुलिस उससे कोई ठोस जानकारी नहीं उगलवा पा रही है।
क्या है मामला-
विजयनगर पुलिस के मुताबिक अभ्युदय चौबे पर 26 अगस्त को जानलेवा हमला करदिया गया था। हमले में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक की भूमिका सामने आई थी। नयामोहल्ला रिपटा निवासी रज्जाक के इशारे पर उसके भतीजे शहबाज, करिया समेत अन्य गुर्गों ने अभ्युदय पर जानलेवा हमला कर उसके वाहन में तोडफ़ोड़ की थी। पुलिस ने 16 हमलावरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। जिसमें करिया समेत
13 लोग फरार चल रहे थे। विगत दिवस कोर्ट ने फरार आरोपितों की संपत्ती कुर्क करने के आदेश दिए थे। रज्जाक के गुर्गों को चार फरवरी तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था। प्रकरण की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया था।