लड़की को तंग करता था मृतक फिरोज

फिरोज की दुपट्टा से गला घोटकर की गई हत्या, हत्या के आरोपियों को थाना जियावन पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
सिंगरौली :देवसर के माड़ीबांध गांव में शहीद मो. के घर में संदिग्ध हालत में 17 साल के फिरोज का शव फांसी पर लटकते मिलने के बाद पुलिस ने इस संदिग्ध मौत की अंधीगुत्थी को पुलिस सुलझाने में सफलता हासिल की है। घटना के पीछे आरोपी के लड़की को परेशान करने से जुड़ा मामला था।ज्ञात हो कि 21 मई जियावन थाना में सूचना मिली कि ग्राम माड़ीबांध के शहीद मो. के घर में एक व्यक्ति की लाश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सूचना की जानकारी पुलिस थाना को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान ग्राम उमरहर निवासी फिरोज खान पिता अब्दुल अहाब उर्फ मुनीम बक्स उम्र 17 साल के नाम से हुई। मौके पर उपस्थित मृतक के पिता अब्दुल अहाब उर्फ मुनीम बक्स द्वारा सूचना दिया गया कि लड़का फिरोज 20 मई को ग्राम माड़ी बांध निवासी शहीद मो. के बुलाने पर गया था। जहां रात भर घर नही लौटा था। जिसकी सुबह शहीद मो. के घर में लाश मिली थी।

प्राथमिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक फिरोज आलम पिता अब्दुल अहाब निवासी उमरहर की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला दबाकर हत्या की गई है साथ ही इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम हो गई कि मृतक फिरोज आलम की मृत्यु गला दबाने से हुई है। जिस पर थाना जियावन में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 ताहि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वही इस संबंध में एसडीओपी देवसर के अनुसार घटना को एसपी निवेदिता गुप्ता गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की शीघ्र पता तलाश करने के लिए एएसपी शिवकुमार वर्मा को निर्देशित किया।

तत्पश्चात एएसपी, एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम, चितरंगी एसडीओपी आशीष जैन के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेन्द्र पाठक थाना प्रभारी जियावन के नेतृत्व में 23 मई को आरोपी शहीद मो. उम्र 35 साल, हसीना खातून उम्र 34 साल, समसुद्दीन उम्र 68 साल तीनों निवासी माड़ीबांध एवं समशेर उम्र 25 साल निवासी झखरावल थाना जियावन को फिरोज आलम के हत्या के आरोप में पुछतांछ शुरू किया। जहां फिरोज की हुई मौत का रहस्य बेपर्दा हो गया। उक्त कार्रवाई में टीआई राजेन्द्र पाठक , एसआई बीएल बंसल, एएसआई तेजबहादुर सिंह, प्रआरआशीष द्विवेदी, नीरज सिंह, रामसुन्दर विश्वकर्मा, आर नाथूलाल प्रजापति, राहुल, खूम सिंह, बिजेन्द्र सिंह, धीरज कुमार, महिला प्रआर सविता सिंह, महिला आर जयांजलि द्विवेदी, सावित्री सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
इन आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
एसडीओपी देवसर के अनुसार मृतक फिरोज की गला दबाकर हत्या करने वालों में शहीद पिता समसुद्दीन उम्र 35 साल, समसुद्दी पिता अब्दुल गफ्फार उम्र 68 साल, हसीना खातून पति शहीद मो. उम्र 34 साल सभी निवासी माड़ी बांध थाना जियावन जिला सिंगरौली, समशेर मो. पिता शेख अब्दुल उर्फ बाबा उम्र 25 साल निवासी झखरावल शामिल हैं। इन आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 302, 342, 120-बी, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया ।
आशिक मिजाज का था मृतक
पुलिस के अनुसार मृतक फिरोज आरोपी शहीद के भतीजी को परेशान करता था। जिसकी जानकारी वह अपने मौसा शहीद मो. को बताई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों ने फिरोज आलम को साजिश कर शहीद अपने घर माड़ीबांध बुलाकर उसके साथ आरोपीगण शहीद, हसीना खातून एवं समसुद्दीन द्वारा मारपीट किया तथा लड़की के भाई समसेर को भी बुलाकर मृतक फिरोज आलम के साथ मारपीट कर दुपट्टा से गला दबाकर हत्या कर दिया और सुबह सभी को यह बताया कि कोई व्यक्ति घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। आरोपियों के द्वारा उक्त किशोर फिरोज की हत्या कबुल किये जाने के बाद घटना सूचना के 48 घण्टे के अन्दर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली।

Next Post

डॉ. अम्बेडकर पार्क हुरावली में बुद्ध पूर्णमा मनाई

Fri May 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: अंबेडकर पार्क हुरावली में बुद्ध पूर्णमा के अवसर पर बड़ी संख्या में अनुयायियों ने पहुंचकर तथागत बुद्ध की बंदना कर पुष्प अर्पित किए डॉ अम्बेडकर पार्क समिति की ओर से खीर का वितरण किया गया।समिति के […]

You May Like