नाती को लेकर खेत में काम कर रहे थे दंपति
छिंदवाड़ा. मंगलवार की दोपहर खेत में काम कर रहे दंपति और उनके नाती की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. उक्त बात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए पहुंचा दिया. मोहखेड़ थाना प्रभारी गोपाल घासले ने बताया कि ग्राम अर्जुनवाड़ी निवासी शुकर सिंह उईके 45 वर्ष और उनकी पत्नी भागाबाई उईके 43 अपने 10 वर्षीय नाती अंकित धुर्वे को लेकर खेत में काम करने के लिए गए थे दोपहर के समय दोनों जब खेत में काम कर रहे थे तब अचानक मौसम ने रूख बदल दिया और घने काले बादल आसमान पर छा गए. कुछ ही देर में बारिश होने लगी. बारिश होने पर शुकर सिंह उईके अपनी पत्नी भागाबाई और नाती अंकित को लेकर खेत में बनी कुटिया में बारिश से बचने के लिए छुप गए लेकिन उन्हे यह बात की बिलकुल खबर नही थी कि जहां वे बारिश से बचने के लिए छिपने के लिए जा रहे है वहां पर कुछ अनहोनी होने वाली है तीनो कुटिया में छुपे हुए थे जहां पर अचानक अकाशी बिजली गिरने से तीनो उसकी चपेट में आ गए जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पर बैठी एक मादा श्वान की भी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही उमरानाला चौकी पुलिए घटना स्थल पर पहुंची जहां पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर तीनों के शवों को अस्पताल पहुंचा दिया तथा मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है.