रियलमी ने लाँच किया जीटी6टी स्मार्टफोन

नयी दिल्ली 22 मई (वार्ता) स्मार्टफोन एवं एसेसरीज बनाने वाली कंपनी रियलमी ने आज रियलमी जीटी 6टी को भारतीय बाजार में लॉच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 33999 रुपये तक है।

कंपनी ने यहां कहा कि इसमें भारत का पहला स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 चिपसेट, उद्योग का पहला सबसे बड़ा डुअल वीसी है ।

गेमिंग के लिए सबसे अच्छा वीसी कूलिंग सिस्टम, 5500 एमएएच की बड़ी बैटरी और 120वॉट सुपरवूक चार्जिंग क्षमता।
इसमें दृश्यता के लिए अल्ट्रा ब्राइट 6000 निट्स डिस्प्ले, एसजीएस एआई आई-प्रोटेक्शन डिस्प्ले और सोनी 50एमपी ओआईएस मुख्य कैमरा भी है।

उसने कहा कि चार स्टोरेज वेरिएंट: 8 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 24,999 रुपये, 8 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 26,999 रुपये, 12 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम और 512जीबी रॉम की कीमत 33,999 रुपये है।

25 मई 2024 को, रियलमी जीटी 6टी पहली बिक्री से पहले उपयोगकर्ताओं के लिए खरीदारी के लिए विशेष रूप से अहमदाबाद में रियलमी के फ्लैगशिप स्टोर पर उपलब्ध होगा।
रियलमी जीटी 6 टी की पहली बिक्री 29 मई 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Next Post

शील नागू होंगे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस, अधिसूचना जारी

Wed May 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 मई. शील नागू को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया जाएगा। दरअसल, वर्तमान चीफ जस्टिस रवि मलिमठ 24 मई को रिटायर हो रहे हैं। 25 मई से एमपी हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस […]

You May Like