क्षेत्र की बेटी संजीदा खान बनी विधि अधिकारी 

रेल दुर्घटना में दोनों पैर और हाथों की उंगलियां खोकर भी हो गई कामयाब

 

नीमच. सिंगोली तहसील क्षेत्र के ग्राम जाट में जन्मी सलीम खान की बेटी संजीदा खान ने रेल दुर्घटना में दोनों पैर और हाथों की उंगलियां खोने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी, मौत को मात देने बाद उसने कड़ी मेहनत करते हुए विधि अधिकारी बनने का सपना भी साकार कर लिया है।

ग्राम जाट निवासी किसान सलीम खान बेटी संजीदा, शादी के बाद वकालत की पढ़ाई करते हुए मुंबई गई थी तब रेल दुर्घटना में दोनों पैर और हाथों की उंगलियां गवां बैठी, परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। मौत को मात देने के बाद मां के हौसले से संजीदा को कामयाबी की राह मिल गई। संजीदा ने राजस्थान ज्यूडिशल कंप्टीशन एग्जाम की तैयारी करते हुए जूनियर लॉ ऑफिसर की परीक्षा दी जिसमे उसे 113 वी रेंक प्राप्त हुई और वह विधि अधिकारी के पद पर चुन ली गई।

Next Post

चीलर नदी सफाई छपास रोगियों के लिए बनी प्रयोगशाला

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हर बार होती है चीलर नदी सफाई की नौटंकी, लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी नहीं सुधरी दशा   शाजापुर, 21 मई. शाजापुर की चीलर नदी का सौंदर्यीकरण तो नहीं हो पाया, लेकिन अधिकारी और नेताओं […]

You May Like