कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को रांची कोर्ट से फिर समन

रांची, 21 मई (वार्ता) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोर्ट में उपस्थित होना होगा।

इसको लेकर रांची के एमपी/एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को समान जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 4 जून के बाद किया जाएगा।

शिकायतकर्ता नवीन झा के अधिवक्ता विनोद कुमार साहू और अमरदीप साहू ने पैरवी की। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की ओर से पूर्व में भी एमपी/एमएलए कोर्ट की ओर से समन जारी किया गया था। इस मामले को राहुल गांधी के वकील ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देते हुए इसे खारिज कर दिया था। इसके बाद आज फिर एमपी एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी को समन जारी किया है।

ज्ञातव्य है कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि भाजपा में एक हत्यारा अध्यक्ष बन सकता है लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता। इससे आहत होकर भाजपा कार्यकर्ता नवीन झा ने वर्ष 2018 में शिकायतवाद की थी।

Next Post

हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अंतरिम जमानत याचिका पर 22 मई को होगी सुनवाई

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like