कलेक्टर को ज्ञापन देकर धरने में बैठे विधि विभाग के छात्र
नवभारत न्यूज
मऊगंज, 20 मई, मऊगंज स्थिल शहीद केदारनाथ महाविद्यालय प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जिसके चलते छात्रो का भविष्य अंधकारमय होता नजर आ रहा है. दरअसल यह मामला विधि विभाग की मान्यता को लेकर है. सोमवार को छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस गर्मी में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये.
ज्ञापन में छात्रों ने बताया है कि महाविद्यालय प्रशासन मऊगंज की लापरवाही के कारण विधि पाठ्यक्रम की मान्यता समाप्त हो चुकी है. साथ ही मान्यता न होने के कारण अधिवक्ता के रूप में अधिकृत होने के लिए स्टेट बार काउंसिल द्वारा लाइसेंस जारी नहीं किया जा रहा है. मऊगंज महाविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम में नवीन प्रवेश प्रक्रिया चालू नहीं हो सकी है जिससे क्षेत्र के सैकड़ो छात्र प्रवेश से वंचित है. इसी बात को लेकर विधि पाठ्यक्रम के पूर्व के छात्र अध्यनरत छात्र एवं नवीन छात्र-छात्राएं अपने भविष्य के लेकर मजबूरन महाविद्यालय परिसर के प्रशासनिक भवन के सामने पेंशन पर बैठ गये. इस संबंध में अब सवाल यह उठता है कि इसका जिम्मेदार कौन है. धरना प्रदर्शन के दौरान बड़े अधिकारी भी पहुंचे लेकिन इतने बड़े कांड के पीछे किसका हाँथ है यह साफ नही हुआ है. महाविद्यालय में विधि विभाग के छात्रों के धरना प्रदर्शन के दौरान एक छात्रा बेहोश हो गई जिसे आनन-फानन में 100 डायल की मदद से मऊगंज हॉस्पिटल लाया गया जहाँ अब वह स्वस्थ है.
यह छात्र बैठे धरने पर
इस दौरान धरना प्रदर्शन में विकाश कुमार त्रिपाठी, प्रिंस कुमार त्रिपाठी, रोहित शुक्ला, दुर्गेश तिवारी, पूर्णिमा मिश्रा, जया चतुर्वेदी, ज्योती विश्वकर्मा, कृष्णा सिंह, सुषमा कुशवाहा, पूजा पटेल, अनुराधा साकेत, शीला प्रजापति, अंजुमा चौधरी, बसोनम कुशवाहा, अनिल पटेल, कृष्णा सेन, शिवकुमार द्विवेदी, रंजीत सिंह, प्रभात पाण्डेय, अलिकेश पटेल, पूर्णिमा मिश्रा, जया चतुर्वेदी, प्रियंका शुक्ला, दुर्गेश तिवारी, दिव्यांश, अमित, कुलदीप, अंकित मिश्रा, गौरव मिश्रा शिवकुमार द्विवेदी अनिल कुमार पटेल केशव प्रसाद मिस आर नितिन पांडे जय चतुर्वेदी वर्षा विश्वकर्मा ज्योति द्विवेदी अमित पटेल सौरव शिखा संजय कमलेश सहित से करो छात्र छात्राएं मोटर क्या है मौजूद रहे.