जिले की तीन विधानसभाओं के मतों की गणना 48 राउंड में होगी 

झाबुआ के 17, थांदला के 16 एवं पेटलावद विसं के 15 राउंड होगे

कलेक्टर ने तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारियों की ली बैठक

झाबुआ। रतलाम-लोकसभा निर्वाचन 2024 कार्यक्रम अनुसार 4 जून को जिले की तीन विधानसभाओं हेतु मतों की गणना स्थानीय शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय किश्नपुरी में प्रातः 8 बजे से की जाएगी। जिले की तीन विधानसभाओं के मतों की गणना 48 राउंड में होगी। जिसमें झाबुआ के 17, थांदला के 16 एवं पेटलावद विधानसभा के 15 राउंडं में गणना पूर्ण होगी।

सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना ने कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें मतगणना प्रशिक्षण सहयोगी हरीश कुंडल ने मतगणना की तैयारियों के संबंध में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। मतगणना संबंधी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी को दिए गए दायित्वों पर चर्चा की गई। कलेक्टर द्वारा मतगणना दल प्रशिक्षण प्रभारी जिपं सीईओं जितेन्द्रसिंह चौहान एवं सहयोगी अधिकारी सहायक आयुक्त निशा मेहरा को मतगणना दलों के प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही मतगणना एवं सीलिंग सामग्री प्रदाय करने हेतु कार्यपालन यंत्री, आरईएस सीएस अलावा से तैयारी के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआईओ एनआईसी झाबुआ को यदि संभव हो तो मतगणना रिपोर्ट रियल टाइम में मीडिया तक पहुंच सके, ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डिप्टी कलेक्टर रितिका पाटीदार को सीसीटीवी एवं कंट्रोल रूम की आवश्यक व्यवस्थाएं हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर अभ्यर्थियों के अधिकृत एजेंट हेतु फोटोयुक्त प्रवेश पास बनवाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर द्वारा मतगणना स्थल पर साफ-सफाई व्यवस्था हेतु सीएमओ नगरपालिका, पेयजल हेतु ईई पीएचई, विद्युत व्यवस्था हेतु ईई एमपीईबी, चिकित्सा व्यवस्था हेतु सीएमएचओ को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय सीमा में करने हेतु निर्देशित किया। सभी अधिकारियों को मतगणना हेतु सोैंपे गए अपने-अपने दायित्व का समय पर निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दे, उप-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रों, रिटर्निग अधिकारी झाबुआ तथा पेटलावद एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

20 झाबुआ-1- आयोजित बैठक

Next Post

मऊगंज कालेज प्रबंधन की लापरवाही से छात्रों का भविष्य अंधकार में

Mon May 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर को ज्ञापन देकर धरने में बैठे विधि विभाग के छात्र नवभारत न्यूज मऊगंज, 20 मई, मऊगंज स्थिल शहीद केदारनाथ महाविद्यालय प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जिसके चलते छात्रो का भविष्य अंधकारमय होता नजर आ […]

You May Like