जबलपुर। विजयनगर थाने से 50 मीटर दूरी पर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के बाद उसके परिजन में आक्रोश फूट पड़ा। वारदात के बाद गुस्साए परिजन ने शव सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। परिजन की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी ले कड़ी कार्रवाई हो। सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किए जाने से आईटीआई – दीनदयाल चौक पर काफी देर तक आवागमन बाधित हो गया। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो सका।
बीती रात विजय नगर थाना अंतर्गत एक पान के टपरे के संचालक की राड मार कर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित हो गया था। इसी के चलते आज परिजनों ने विजयनगर थाना क्षेत्र का घेराव करते हुए रोड में चक्का जाम कर दिया और सड़क को दोनों तरफ से बंद कर दिया। स्वजन ने कहा कि जब तक आरोपित नहीं पकड़े जाएंगे वह चक्काजाम नहीं खोलेंगे ,जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझने की कोशिश की है। पुलिस ने मामले में एक आरोपित को पकड़ लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल और सोनू रजक के टपरे आसपास ही लगते हैं राहुल सोनू के टपरे पर आकर बैठा हुआ था वहीं सोनू के कर्मचारी शराब के नशे में टपरे के पास से निकल रही लड़कियों पर लगातार कमेंट कर रहे थेे, जिसको लेकर राहुल ने सोनू के कर्मचारियों को समझने की कोशिश की परंतु वह नहीं माना इसके बाद राहुल ने कर्मचारी की शिकायत सोनू से की परंतु सोनू ने भी बात को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया। इसके बाद राहुल ने स्वयं उसे कर्मचारियों को डांटा परंतु उसे यह बात बुरी लग गई और उसने राहुल पर दनादन राड से वार कर दिए।