नयी दिल्ली (वार्ता) सीमा शुल्क और राजस्व सर्तकता निदेशालय ने पिछले तीन वर्षाें में 7288 किलोग्राम सोना जब्त किया है।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में 3626.85 किलोग्राम, वर्ष 2020-21 में 1944.392 किलोग्राम और चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक 1717.396 सोना जब्त किया जा चुका है।
उन्होंने हालांकि देश में तस्करी के माध्यम से आने वाले सोना का सही मात्रा बताने में असमर्थता जताते हुये कहा कि इस संबंध में कोई विश्वसनीय रिपोर्ट या अध्ययन नहीं है जिससे यह पता चल सके कि इसका संगठित सर्राफा और आभूषण व्यापार को प्रभावित कर सकता है।