परदेशीपुरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी की लड़कियों से थी सेक्सटॉर्शन की मंशा
इंदौर: आधुनिक तकनीक द्वारा एआई एनहांसर एप्प का उपयोग कर लड़कियों के डीप फेक फोटो बनाकर उन्हें परेशान करने वाले आरोपी को परदेशीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीप फेक फोटो को इंस्टाग्राम के माध्यम से कॉलेज की लडकियों को भेज, उन्हें वायरल करने की धमकी देकर सायबर बुलिंग करता था. लड़कियों के साथ सायबर बुलिंग कर सेक्सटॉर्शन करने की आरोपी की मंशा थी.जानकारी के अनुसार परदेशीपुरा थाने पर एक पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द सायबर बुलिंग और अश्लीलता व मानसिक त्रास का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया.
पीड़िता की शिकायत अनुसार उसके इंस्टाग्राम आईडी पर किसी अज्ञात ने एक इंस्टाग्राम आईडी से उसे इंस्टाग्राम पर पहले 2 बार मैसेज किया कि अगर मेरा ये मैसेज देखकर मुझे ब्लॉक किया या अनदेखा किया तो मैं तुम्हारे फोटो व वीडियो वायरल कर दूँगा. उक्त एसएमएस के पश्चात दूसरे दिन पुनः उसी आईडी से एक अन्य एसएमएस किया कि तुम्हारे पास आज तक का समय है कल से मेरा समय शुरु हो जायेगा. इसके अतिरिक्त 5 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे पीड़िता के इंस्टाग्राम आईडी पर पीड़िता का फोटो ऐडिट कर अश्लील फोटो भेजा और इस पर भी कमेंट लिखा कि, मेरे पास तुम्हारे और फोटो हैं उन्हें भी भेज सकता हूँ.
पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट की तो तत्काल पुलिस उपायुक्त जोन-2 ने उक्त घटना पर तत्काल संज्ञान लेकर अपराध दर्ज कर, आरोपी की तलाश के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पुलिस टीम ने जांच के दौरान साइबर टीम द्वारा तकनीकी जांच कर अज्ञात आरोपी का मोबाईल नम्बर पता किया. साथ ही धारक का भी पता किया. प्राप्त जानकारी को सायबर टीम द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा को सौंपा गया.
इस पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम को शाजापुर भेजकर संदिग्ध यश भावसार को पकड़ा जो कि नगर पालिका शाजापुर में कम्प्यूटर का कार्य करता है. प्रारंभ में ना नकुर करते अंततः संदिग्ध यश ने अपना जुर्म स्वीकार किया और अपनी पत्नी की दोस्तों को गलत उद्देश्य से एप्रोच कर, टारगेट करना बताया. उपरोक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी द्वारा बनाई गई टीम के दोनों प्र.आर. जितेन्द्र व प्रआर. देवेन्द्र यादव ने मामले में सजगता से शीघ्र कार्यवाही कर सायबर जगत में मुंह छिपाकर खड़े अत्यंत खतरनाक मंसूबो वाले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.
नौ और लड़कियों को भी भेजे
मामले में यश द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करने पर पुलिस परदेशीपुरा ने जब इसका मोबाईल फोन चैक किया तो उसमें अनेकों पोर्न वीडियों व लॉग इन हिस्ट्री में तमाम पोर्न साइट भी दिखाई दी. पूछताछ में आरोपी ने ऐसी ही 9 और लड़कियों को डीप फेक फोटो भेजने की बात बताई. इस पहलू पर भी पुलिस जांच कर रही है. आरोपी यश को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसका मोबाईल फोन व लेपटॉप भी जब्त कर लिया है.