नर्सिंग कोर्स पास कर चुकीं छात्राओं को नहीं मिली नियुक्ति, डीन को ज्ञापन

जबलपुर: बीएससी नर्सिंग कोर्स में पास होने के बाद ट्रेनिंग हो चुकी छात्राओं को आज तक नियुक्ति नहीं मिली है, जिसके विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा नगर अध्यक्ष विजय रजक के नेतृत्व में नर्सिंग छात्राओं व संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल हॉस्पिटल के डीन डॉ नवनीत सक्सेना को ज्ञापन सौंप कर बीएससी नर्सिंग की पास छात्राओं को जल्द नियुक्ति देने ज्ञापन सौंपा। संगठन व छात्राओं ने आरोप लगाया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2018-19 बीएससी नर्सिंग कोर्स में व्यापम द्वारा सेलेक्ट होकर छात्राओं ने एडमिशन लिया था जिन्होंने 2022-23 में अपने चार वर्ष पूर्ण करते हुए नर्सिंग कोर्स की परीक्षा- ट्रेनिंग पास कर ली है.

नियम अनुसार इन सभी छात्राओं को 4 वर्ष की ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद अस्पताल में ही शासकीय सेवा करने का अवसर मिलना था, जिसके लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा इनसे 4 वर्ष की परीक्षा- ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अस्पताल में ही सेवा देने के लिए वचनबद्ध रहने का 2 लाख रुपये का बॉन्ड भी साइन कराया गया था। जिसमे छात्राओं को हॉस्पिटल में नॉकरी न करने पर 2 लाख रुपये की जुर्माना राशि भी देने का जिक्र था। लेकिन उसके बाद भी इन्हें पास हुए दो वर्ष से ज्यादा का समय बीत चुका है और हॉस्पिटल द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी दिशा निर्देश इनकी पोस्टिंग के संदर्भ में जारी नहीं किया गया है।

ये सभी छात्राये बेरोजगार है और अपने भविष्य को लेकर चिंतित भी है और अपनी पोस्टिंग के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन व सरकार के दिशा निर्देश का इंतजार कर रही हैं। युवा कांग्रेस ने ज्ञापन में अतिशीघ्र इन सभी छात्राओं की जॉइनिंग के संदर्भ में उचित कार्रवाई कर दिशा निर्देश देने की मांग की है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष विजय रजक, कौशल यादव, करन तामसेतवार, संजना प्रजापति, प्रीति मिश्रा, श्रद्धा शुक्ला, किरन बेरावी, सपना ककोरिया, निशा प्रशाद, शुभम रजक, राहुल बघेल, सुमित गुप्ता, मोहित सुफेले, आयुष तिवारी, मोहित वर्मा, गुलशन कोल, लक्की सुफेले, सागर वंसवती, राहुल अहिरवार शामिल थे।

Next Post

जर्जर स्कूल में अभी भी पढ़ रहे दिव्यांग बच्चे, दृष्टिबाधितार्थ विद्यालय का मामला

Thu Jul 31 , 2025
जबलपुर: शासकीय दृष्टिबाधितार्थ उ. मा. विद्यालय भेड़ाघाट अंधमूक बाईपास का भवन जर्जर स्थित में है। विगत दिनों से हो रही बारिश के कारण स्कूल भवन में दुर्घटना होने की संभावना जताई जा सकती है। विदित है कि जिला प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जिले में किसी भी […]

You May Like