परशुराम चल समारोह 25 मई को निकाला जाएगा

ग्वालियर। परशुराम जयंती के उपलक्ष में निकाले जा रहे चल समारोह को अब आज 19 तारीख के स्थान पर 25 तारीख को निकाला जाएगा। उक्त जानकारी चल समारोह के संयोजक भूपेंद्र शर्मा महिला संयोजक श्रीमती लक्ष्मी शर्मा युवा संयोजक ध्रुव चतुर्वेदी ने आज एक संयुक्त प्रेस वार्ता में देते हुए बताया कि राजमाता माधवी राजे सिंधिया एवं रामकृष्ण शुक्ला, अंबिका प्रसाद, ब्रह्मादत शर्मा एवं श्रीमती मुन्नी देवी पाठक के निधन हो जाने के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर अगली तिथि पर कार्यक्रम करने की आम समिति बनाई गई है जिसके तहत 25 तारीख को उक्त चल समारोह अचलेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर इंदरगंज चौराहा दाल बाजार लोहिया बाजार ऊंट पुल पाटनकर बाजार फालका बाजार डीडी मॉल फूलवाग होते हुए लक्ष्मी बाई की समाधि पर समाप्त होगा इस चल समारोह में अंचल के संत मंच पर विराजमान होंगे जिसमें ददरूउआ महाराज खनैता वाले महाराज जड़ेरूआ वाले संतोष गुरु धूमेश्वर वाले महाराज ढ़ोलीवुआ के महाराज जी गौशाला वाले महाराज का सम्मान भी किया जाएगा उन्होंने बताया कार्यक्रम के अंत में महा आरती के बाद भोजन प्रसादी इसमें लगभग 5 से 7000 लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है

Next Post

जब 95 वर्षीय बुजुर्ग को आया गश्त, सेवा में लगा सिंधिया परिवार

Sun May 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ग्वालियर निवासी 95 वर्षीय गणपत लाल नीखरा अपने पुत्र के साथ ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस पहुंचे। तभी अचानक उनको गश्त आ गया। यह देख तुरंत […]

You May Like