मध्यप्रदेश के खेल मॉडल की अधिकारियों ने किया प्रशंसा

भोपाल, (वार्ता) गुजरात खेल विभाग के उच्च स्तरीय दल ने भोपाल स्थित खेल अकादमियों का अवलोकन किया।

अकादमी के अनुसार गुजरात से आये 07 सदस्यीय दल में अश्वनी कुमार (आईएस), प्रमुख सचिव, स्पोर्ट्स यूथ एण्ड कल्चर एक्टिविटी विभाग गुजरात, आर.एस. निनामा (आईएस), महानिदेशक, खेल प्राधिकरण गुजरात, डॉ. कपिल कुमार, संचालक, खेल गुजरात यूनिवर्सिटी, समीर पांचाल, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अहमदाबाद खेल प्राधिकरण गुजरात, भूमिक कुमार ओझा, जिला प्रशिक्षक, खेल प्राधिकरण गुजरात, प्रियांशु जैन, पीएमयू कंसल्टेन्ट, रामकुमार, आर्किटेक्ट कोलॉज डिजाइन ने शूटिंग अकादमी, घुडसवारी अकादमी, स्पोर्ट्स अकादमी, अपर लेक, वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी, लोअर लेक, सीआसी हॉकी अकादमी परिसर, ऐशबाग स्टेडियम, तात्याटोपे स्टडियम, हाईपरफार्मेन्स सेन्टर का 16 एवं 17 मई के बीच अवलोकन किया।

Next Post

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कृति सैनन की जोड़ी रोमांटिक फिल्म में आयेगी नजर!

Sun May 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेती कृति सैनन की जोड़ी रोमांटिक फिल्म में नजर आ सकती है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कृति सैनन को हाल ही में मैडॉक के ऑफिस में देखा गया है. तभी से […]

You May Like