गर्मी में भी भक्त श्रद्धा से भगवान के दर्शन के लिए घंटो लाइन में लगे रहे
नवभारत न्यूज
ओंकारेश्वर। बैशाख मास के पवित्र माह में प्रतिदिन हजारों भक्त प्रतिदिन ओंकारेश्वर आ रहे है । शनिवार और रविवार को यह संख्या बढ़ जाती है ।
शनिवार को करीब 50 हजार भक्तों ने ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर जी एवं श्री ममलेश्वर जी के दर्शन लाभ लिए । विशेषकर गुजरात,महाराष्ट्र, के भक्त अधिक संख्या में आ रहे है ।
बैशाख मास में शिवजी को जलाभिषेक का विशेष महत्व रहता है। गर्मी के कारण भगवान शिवजीको जल चढ़ाने से विष की तपन को शीतलता मिलती है। पुलिस प्रशासन, प्रशासन, मंदिर ट्रस्ट,स्थानीय प्रशासन के अच्छे प्रबंध रहे। गर्मी में भी भक्त श्रद्धा से भगवान के दर्शन के लिए घंटो लाइन में लगे रहे ।