जबलपुर: गढ़ा थानांतर्गत विगत एक हफ्ते से दो से तीन युवतियां सूपाताल रामायण मंदिर के पीछे रामनगर और लढिया मोहल्ला क्षेत्र में सरेआम आंखों से काजल चुराने वाली कहावत चरितार्थ कर एक हफ्ते के अंतराल में भोली भाली महिलाओं को पुराने बर्तन बदलकर नये बर्तन देने का झांसा देकर उनके अच्छी धातुओं के बर्तन और सोने चांदी के जेवर हथिया कर ले जा रहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक गढ़ा थानांतर्गत सूपाताल रामायण मंदिर के पीछे रामनगर निवासी विमला अहिरवार एवं लढिया मोहल्ला निवासी आरती लढिया को लगभग आठ दिन पहले इन दोनों युवतियों ने ऐसा ही प्रलोभन देकर उनके सामने ही थाली,कोपर (परांत) ,कटोरा, पायल, बिछिया , मंगलसूत्र, पांचाली आदि लेकर चंपत हो गई है। पीडि़त महिलाओं ने थाने में जाकर लिखित शिकायत देकर कार्यवाही मांग कर उनकी सामग्री वापस दिलाने की मांग की है। इस दौरान राजीव रूहेला , सत्येन्द्र चौरसिया, संजय शुक्ला, विनय नामदेव, विकास नामदेव, सत्यम स्वदेश चौरसिया लक्ष्मण तिवारी आदि उपस्थित थे।