डॉग बाईट रोकथाम के लिए रहवासी संघ से की चर्चा

निगमायुक्त ने किया फीडर्स कार्ड का वितरण
जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन
इंदौर:नगर निगम आयुक्त ने डॉग बाईट के रोकथाम के लिए पिंक सिटी में रहवासी संघ के साथ चर्चा की. डॉग फीडिंग हेतु स्थान चिंहित करने व डॉग फीडिंग के लिए नागरिकों से सहयोग करने की भी अपील की. वार्ड 54 में डॉग बाईट के रोकथाम व जारूकता अभियान के तहत नुक्कड नाटक किया गया. श्वान को फीडिंग कराने वालो को फीडर्स कार्ड का वितरण किया गया.आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा शहर में बढते डॉग बाईट के प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए इसकी रोकथाम के लिये विशेष अभियान अंतर्गत शहर के झोन 11 वार्ड 54 पिंक सिटी कालोनी में रहवासी संगठन के साथ चर्चा की गई.

इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, डॉ. उत्तम यादव, पिंक सिटी रहवासी संगठन के विजेन्द्र उपाध्याय, प्रतिभा मिश्रा व बडी संख्या में रहवासीगण उपस्थित थे. इस अवसर पर एनजीओ संस्थान द्वारा डॉग बाईट रोकने के साथ ही श्वान के प्रति जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड नाटक का मंचन किया गया. आयुक्त द्वारा पिंक सिटी में डॉग फिडिंग हेतु उक्त क्षेत्र के बिजेन्द्र उपाध्याय, राजकुमार, राजेन्द्र नागर, सुश्री सोनल डागा, पंकज को डॉग फीडरर्स का परिचय पत्र का भी वितरण किया गया.

आयुक्त हर्षिका सिंह ने कहा कि शहर में कई क्षेत्रो में आवारा श्वान के काटने को लेकर हो रही समस्याओ के निदान के लिये उपलब्ध डाटा के माध्यम से शहर के ऐसे स्थानो को चिंहित किया गया, जहां पर ज्यादा संख्या में डॉग बाईट हो रही है. मुसाखेडी क्षेत्र में ज्यादा डॉग बाईट होने पर विशेषज्ञो व एक्सपर्ट टीम द्वारा यह विश्लेषण किया गया कि ऐसे क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जाए. साथ ही डॉग बाईट होने पर नागरिकों द्वारा क्या किया जावे तथा किस प्रकार से श्वान के लिये फीडिंग हेतु नागरिको में जागरूकता अभियान चलाया जाए.
नागरिकों का सहयोग आवश्यक
आयुक्त श्रीमती सिंह ने पिंक सिटी के रहवासियों से बढते डॉग बाईट को रोकने व रोकथाम के लिये जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि डॉग बाईट को रोकने के साथ ही डॉग हेतु फीडिंग की व्यवस्था करने में भी नागरिकों को सहभागिता अपेक्षित है. इसके लिये समस्त रहवासी संगठन के पदाधिकारियो व नागरिको को अपने-अपने क्षेत्र में किसी चिंहित स्थान पर डॉग फीडिंग हेतु स्थान चिंहित करने व उक्त क्षेत्र में डॉग को फीडिंग करने वालो को सहयोग करने की भी अपील की गई. इस हेतु आयुक्त द्वारा पिंक सिटी में डॉग को फिडिंग करने वाले श्री बिजेन्द्र उपाध्याय, राजकुमार, राजेन्द्र नागर, सोनल डागा, पंकज को डॉग फीडरर्स के परिचय पत्र का भी वितरण किया गया

Next Post

कई प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

Fri Mar 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत की गई कार्रवाई इंदौर: कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार इंदौर जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में अपर कलेक्टर श्री गौरव […]

You May Like