कोलकाता, 14 मार्च (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गुरुवार को सिर में गंभीर चोटें लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जानकारी सत्तारूढ़ भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने दी।
टीएमसी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में तस्वीर जारी की जिसमें दिखाया गया कि बनर्जी शायद अस्पताल बिस्तर पर लेटी हुई हैं और उनके सिर से खून बह रहा है।
हालांकि टीएमसी ने इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दिया कि उन्हें चोट कैसे और कहां लगी।
टीएमसी ने बनर्जी की तस्वीर के साथ संक्षिप्त बयान में कहा कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी को गंभीर चोट आई है।