नयी दिल्ली 16 मई (वार्ता) सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के गुरुवार को हुए चुनाव में वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को नया अध्यक्ष चुना गया।
इस चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर रचना श्रीवास्तव और सचिव पद पर विक्रांत यादव ने बाजी मारी। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिब्बल ने 1,066 मतों के साथ जीत दर्ज की। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी वरिष्ठ वकील प्रदीप राय 689 मत मिले। श्री सिब्बल इससे पहले तीन बार एससीबीए के अध्यक्ष रह चुके हैं।
उन्होंने वर्ष 2001-02,1997-1998, 1995-1996 के चुनावों में जीत दर्ज की थी।