कुछ समय के लिए क्षेत्र में मची अफरा-तफरी, फायर बिग्रेड से आग पर पाया काबू
शुजालपुर, 16 मई.भीषण गर्मी के इस दौर में आग लगने की घटनाएं हो रही है, गुरूवार को मंडी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित एक होटल में गैस सिलेंडर की नली फटने से आग लग गई. वह तो समय पर आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा रहवासी क्षेत्र में बडी दुर्घटना हो सकती थी.
मिली जानकारी अनुसार आरोग्य अस्पताल के सामने गांधी कॉलोनी से सटे हुए हिस्से में चाय कैफे की दुकान लकड़ी से बनी हुई है, यहां पर काम करने के दौरान सिलेंडर की फटी हुई नली ने अचानक आग पडक़ ली, कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और आग की ऊंची लपटे निकलने लगी. इस आग के कारण दो पेड़ भी झुलस गए और दुकान में रखा अधिकांश सामान जल गया. आग को देखते हुए कुछ लोगों ने सिलेंडर भी दुकान से बाहर निकाल कर फेक दिया. लोगों ने अपने स्तर पर आग बूझाने का प्रयास किया, साथ ही सूचना पर नगर पालिका का दमकल भी पहुंच गया, जिसने आग पर काबू पाया. इस घटनास्थल के समीप ही दो बडे अस्पताल सहित रहवासी इलाका है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी फ ोरलेन मार्ग स्थित यारी फू ट्स पर आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ.