मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही, गुरु रंधावा के साथ सिंगल ट्रैक ‘डांस मेरी रानी’ में नजर आएंगी।
भूषण कुमार निर्मित द्वारा ‘डांस मेरी रानी’ म्यूजिक वीडियो में नोरा, गुरु रंधावा के साथ नजर आयेंगी1 गीतकार रश्मि द्वारा लिखे और तनिष्क बागची द्वारा कंपोज्ड इस ट्रैक को गुरु रंधावा और ज़हराह एस खान ने अपनी आवाज से सजाया है।
इस ट्रैक को बॉस्को मार्टिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है।यह ट्रैक जल्द ही टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है।इस गाने में नोरा ने जलपरी का किरदार निभाया है।
जलपरी के ऑउटफिट को ला सिरेना के पॉपुलर आर्टिस्ट जोनाथन मारियो द्वारा हाथ से बनाया गया है।नोरा को जलपरी के अवतार में आने में कुल 2 घंटे से ज्यादा का समय लगा।15 किलो से ज्यादा वजन वाले इस ऑउटफिट को पहनना नोरा के लिए थका देने वाला अनुभव था।
नोरा ने कहा, “मुझे लगता है कि जलपरी रहस्यमयी होती हैं।
जैसे ही मैंने उस ऑउटफिट को पहना, मुझे एहसास हुआ कि वह बेहद खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन इसे संभालना बेहद मुश्किल था।
मुझे कैमरे का सामना करते हुए सुंदर और ग्लैमरस दिखना था, लेकिन यह था उस तरह से शूट करना मुश्किल है।
मैं दर्द में होती और मदद के लिए रोती।”