मुंबई, (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो ‘श्रीमद रामायण’ में ‘लंका दहन’ के अध्याय की शुरुआत हुयी।
दुर्जेय राजा रावण का किरदार निभाने वाले निकितिन धीर ने बताया,रावण के चरित्र में जान फूंकने का सफर यादगार रहा है।
हर अध्याय के साथ, मुझे उसकी ताकत, क्षमता और आकांक्षाओं की गहराई को समझने का अवसर मिला है।
अपनी ताकत को व्यक्त करने के लिए, उसने भगवान राम के प्रति भगवान हनुमान की अटूट भक्ति को तोड़ने के उद्देश्य से अपने सैनिकों को उनकी पूंछ को आग लगाने का आदेश दिया।
हालांकि, भगवान हनुमान अपनी ताकत और अनूठी भक्ति के साथ, रावण की शक्ति के भ्रम को तोड़ देते हैं।
हमेशा खुद को सबसे शक्तिशाली मानने वाला व्यक्ति, हनुमान के कार्यों से हैरान रह जाता है।
लेकिन साथ ही, उसके भीतर बदले की ज्वाला भी जलती है, जिसे हनुमान के हाथों उसके बेटे अक्षय कुमार की मौत ने और भी हवा दी है।
यहीं से ‘लंका दहन’ का अध्याय शुरू होता है, जिसमें शो साहस, भक्ति और अच्छाई और बुराई के बीच के शाश्वत युद्ध के विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा।
”
‘श्रीमद रामायण’ रात 9:00 बजे, सोमवार-शुक्रवार सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होता है।