गुरू की साधना से बढक़र अन्य कोई भी सौभाग्य नहीं: ज्योति

० जिला स्तरीय अखण्ड श्री दुर्गा चालीसा पाठ में भगवती मानव कल्याण संगठन की प्रधान न्यासी ने की शिरकत

नवभारत न्यूज

मझौली 14 मई। परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा विश्वशांति, जनकल्याण सामाजिक सद्भावना एवं धर्मरक्षार्थ हेतु जन-जन के कल्याण हेतु भारतवर्ष के प्रत्येक प्रान्तों के जिलों, तहसीलों व मां भक्तों के घरों पर 24 घण्टे के श्री दुर्गा चालीसा के अखण्ड पाठ गुरूवरश्री के आशीर्वाद व निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन को सदस्यों द्वारा सतत् कराए जा रहे हैं।

इसी क्रम मे नशामुक्त मझौली खुशहाल मझौली के लक्ष्य को लेकर जिले के मझौली मेन मार्केट श्रीराम मंदिर के बगल में उमरिया रोड़ मझौली में जिला स्तरीय 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है। जो सोमवार को प्रात: 8:50 पर दिन प्रारंभ होकर 14 मई दिन मंगलवार को प्रात: 8:50 बजे दिन समापन हुआ। उपस्थित जन समुदाय को पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम की प्रधान न्यासी बहन ज्योति शुक्ला संबोधित करते हुए ने कहा कि आप सब लोग बड़े ही सौभाग्यशाली हैं जो लगातार 24 घंटों तक मां का गुणगान करने का अवसर मिला। हम आप सभी आप अपने गुरु की साधना करें उससे बड़ा और कोई सौभाग्य हो ही नहीं सकता, क्योंकि हमें आपको उनके भक्ति करने का सौभाग्य मिल रहा है इससे बड़ा सौभाग्य और क्या होगा। उन्होंने कहा कि यहां मझौली से पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम ब्यौहारी बहुत ही पास ही में हैं इसलिए उपस्थित में से जो लोग सिद्धाश्रम धाम न गये हो वो एक बार जरूर जायें और देखें वहां कि शक्ति को महसूस करें। आप सबको गुरूवर ने अपना आशीर्वाद भेजा है। भगवती मानव कल्याण संगठन के मुख्य सचिव आशीष शुक्ला राजू ने कहा कि भाइयों और बहनों हम उस कलिकाल के वक्त पर जीवन जी रहे हैं। जब शक्तिपुत्र जी महाराज धर्मधुरी के रूप में पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम की स्थापना कर रहे हैं हम उसे कल में जीवन जी रहे हैं। जहां 27 वर्षों से मां का अखण्ड गुणगान दुर्गा चालीसा पाठ के रूप में सिद्धाश्रम धाम में चल रहा है। हम उसे कल में जीवन जी रहे हैं जहां नित्यप्रति लोगों के कामनाओं की पूर्ति के लिएए लोगों की मानसिक शारीरिक समस्याओं के निदान के लिए शक्तिपुत्र जी महाराज नित्यप्रति हजारों लोगों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता बाबूलाल विश्वकर्मा के द्वारा किया गया। वहीं आभार संगठन के जिला उपाध्यक्ष अंगद प्रसाद गुप्ता के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजित राजकुमार गुप्ता मझौली थे। अंत में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

००

निकाली गई नशामुक्त जनजागरण रैली

सोमवार को शाम नशामुक्त जनजागरण सद्भावना रैली निकलकर मांसाहार व मदिरापान न करने का संदेश दिया गया। नशे की लत समाज को किस तरह से खोखला कर रहा है और इसके क्या-क्या कुप्रभाव है, इस विषय में लोगों को बताया गया। रैली का मझौली बाजार के साथ-साथ अन्य इलाकों में भ्रमण कराया गया। जिसमें समापन बेला पर मंगलवार को सिद्धाश्रम धाम की प्रधान न्यासी बहन ज्योति शुक्ला का एवं संगठन के केन्द्रीय मुख्य सचिव आशीष शुक्ला राजू का आगमन हुआ। जिनकी अगुवाई चुवाही से सैकड़ों की संख्या बाइक एवं फोर व्हीलर से की गई। मझौली पंहुचते ही बैण्ड बाजा व पुष्ष वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया।

००००००००००००००००

Next Post

दिन दहाड़े बाइक चोरी की वारदात

Tue May 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीसीटीवी में कैद हुई घटना छिंदवाड़ा.इन दिनों चोरों के हौसले तीसरे आसमान पर हैं। जिसका ताजा उदारहण सोमवार सुबह देखने को मिला। यहां कोतवाली थाना अंतर्गत न्यू मिश्रा कालोनी में एक घर के सामने खड़ी होंडा शाइन […]

You May Like