प्रभातफेरी में रामदास महाराज आएंगे

ग्वालियर। तिघरा रोड, गोल पहाडिय़ा के समीप माधव नगर में प्रतिदिन संगीतमय श्रीराम धुन प्रभातफेरी निकाली जाती है। इस बार 16 जून को प्रात: 6:30 बजे प्रभातफेरी में दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज शामिल होंगे और वह लोगों को आशीर्वचन देंगे। श्रीराम धुन प्रभातफेरी के प्रमुख उदयभान रजक ने लोगों से प्रभातफेरी में शामिल होकर पुण्यलाभ उठाने का आग्रह किया है।

Next Post

ग्वालियर में 44-45 डिग्री तापमान में बढ़े हीट स्ट्रोक के मामले

Thu Jun 12 , 2025
ग्वालियर। तापमान बढ़ने के साथ अर्ध बेहोशी, लो ब्लड प्रेशर, उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। हीट स्ट्रोक का शिकार होकर ग्वालियर जिला अस्पताल के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में हर रोज 15 से 20 मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें से दो से तीन मरीजों को आईसीयू में […]

You May Like