
ग्वालियर। तिघरा रोड, गोल पहाडिय़ा के समीप माधव नगर में प्रतिदिन संगीतमय श्रीराम धुन प्रभातफेरी निकाली जाती है। इस बार 16 जून को प्रात: 6:30 बजे प्रभातफेरी में दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर रामदास महाराज शामिल होंगे और वह लोगों को आशीर्वचन देंगे। श्रीराम धुन प्रभातफेरी के प्रमुख उदयभान रजक ने लोगों से प्रभातफेरी में शामिल होकर पुण्यलाभ उठाने का आग्रह किया है।
