नवभारत न्यूज
सिंगरौली 12 मई। ऊर्जाधानी में मौसम ने एक बार फि र से करवट बदल दिया है। रविवार की दोपहर के समय अंचल में तेज तूफान व जगह-जगह हुई बूंदाबांदी ने गर्मी से राह दे दी है। दोपहर बाद जिले का तापमान लुढ़ककर 33 डिग्री तक आ गया है। रात के समय न्यूनतम 26 डिग्री तक रहने का अनुमान है।
दरअसल जिले मे करीब 5 दिनों से मौसम ने करवट बदला है। आये दिन मौसम के हो रहे परिवर्तन से गर्मी से राहत मिल रही है। लेकिन मौसम के उतार चढ़ाव से बीमारियां भी घर करने लगी हैं। वही आज दिन रविवार की दोपहर बाद मौसम ने फिर से करवट बदला और तेज तूफान से साथ सरई , गन्नई , बरका, बैढऩ, परसौना समेत आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। मौसम में आये बदलाव से पारा भी लुढ़क गया है। वही कल दिन सोमवार को भी मौसम इसी तरह से बना रहेगा। मौसम विभाग ने इस तरह का संभावना जताया है।
You May Like
-
2 months ago
बाइडेन ने जॉर्डन के राजा से बात की
-
2 months ago
किशोरी के गर्भवती होने पर हुआ दुष्कर्म का खुलासा