ऊर्जाधानी में चली तेज आंधी एवं जगह-जगह हुई बूंदाबांदी मौसम ने फिर बदला करवट,गर्मी मिली राहत


नवभारत न्यूज
सिंगरौली 12 मई। ऊर्जाधानी में मौसम ने एक बार फि र से करवट बदल दिया है। रविवार की दोपहर के समय अंचल में तेज तूफान व जगह-जगह हुई बूंदाबांदी ने गर्मी से राह दे दी है। दोपहर बाद जिले का तापमान लुढ़ककर 33 डिग्री तक आ गया है। रात के समय न्यूनतम 26 डिग्री तक रहने का अनुमान है।
दरअसल जिले मे करीब 5 दिनों से मौसम ने करवट बदला है। आये दिन मौसम के हो रहे परिवर्तन से गर्मी से राहत मिल रही है। लेकिन मौसम के उतार चढ़ाव से बीमारियां भी घर करने लगी हैं। वही आज दिन रविवार की दोपहर बाद मौसम ने फिर से करवट बदला और तेज तूफान से साथ सरई , गन्नई , बरका, बैढऩ, परसौना समेत आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हुई है। मौसम में आये बदलाव से पारा भी लुढ़क गया है। वही कल दिन सोमवार को भी मौसम इसी तरह से बना रहेगा। मौसम विभाग ने इस तरह का संभावना जताया है।

Next Post

जिले में तेन्दूपत्ता तोड़ाई का कार्य पकड़ा जोर, श्रमिक भी व्यस्त

Sun May 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एक पखवाड़े तक टूटेगा तेन्दूपत्ता, 100 गड्डी की कीमत 400 रूपये है फिक्स नवभारत न्यूज सिंगरौली 12 मई। जिले में तेन्दूपत्ता तोड़ाई का कार्य जोर पकड़ लिया है। नौ वन परिक्षेत्रों के 75 प्राथमिक वनोपज समितियों के […]

You May Like