
जबलपुर। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर के अधीक्षक डॉ अरविन्द शर्मा के शासकीय निवास पर सुबह श्रमिकों द्वारा साफ़ सफ़ाई का काम किया जा रहा था कि तभी एक श्रमिक की नजर सीमेंट शीट के नीचे बैठे बादामी रंग के काले गोल धब्बे दार सर्प पर पड़ी जो कि मानवीय आहट पाकर प्रेशर कुकर की शीटी की तरह जोर जोर से फुंफकार लगाते हुए आक्रामक हो गया। अधीक्षक डॉ अरविन्द शर्मा ने तत्काल सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। दुबे के अनुसार पकड़ा गया सांप रसेल व्हाइपर प्रजाति का सांप है। ये सर्प बेहद गुस्सैल और आक्रामक होता है। इसमें ख़तरनाक हीमोटाक्सिन ज़हर पाया जाता है।
