छात्रावास अधीक्षक पर दुष्कर्म का आरोप

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के मिशन बालक छात्रावास के अधीक्षक पर एक महिला ने बच्चों की देखभाल के नाम पर और शादी करने का झांसा देकर समय-समय पर लगातार 11 वर्षों तक शारीरिक शोषण की शिकायत करते हुए दुष्कर्म का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया है।

जुन्नारदेव की एक विधवा की शिकायत पर मिशन बालक छात्रावास के अधीक्षक जैक्सन कुमार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।महिला द्वारा आरोप लगाया गया कि छात्रावास में बच्चों के रहने और देखरेख की एवज में उन्होंने मुझे बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी करने कि बात कर लगातार संबंध बनाए और फिर शादी करने से इंकार कर दिया और अब जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं मामले पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।महिला ने बताया कि उन्होंने जैक्सन कुमार के खिलाफ रात के 11:30 बजे शिकायत दर्ज कराई है और अभी एमएलसी के लिए आई हूं। महिला ने बताया कि आरोपी छात्रावास अधीक्षक था बच्चों के हाल-चाल जानने के कारण लगातार उससे बातचीत होती रहती थी उन्होंने नजदीकी बड़ाई और एक दिन मुझे फ्रेश होने के बहाने अपने घर ले गए जहां उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया मैं उस समय पुलिस पर शिकायत करने जा रही थी तो एकता पार्क के पास से मुझे समझ बूझकर वापस घर अपने घर ले गए और अपनी पत्नी को तलाक देने की बात कह कर मुझे समझ बूझकर लगातार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाते रहे अब मेरे द्वारा शादी की बात की गई तो शादी से मुकर गए और मुझ पर एसिड अटैक करवाने व मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देने लगे वह ऐसा और किसी के साथ ना करें इस कारण पुलिस में मेनें शिकायत दर्ज कराई है.

Next Post

ट्रेनों के पेंट्रीकार में विशेष जाँच अभियान

Fri May 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यात्रियों को बेहतर खानपान सुविधा मुहैया कराने के लिए चलाया अभियान छिंदवाडा , रेल गाडिय़ों में यात्रियों को गुणवत्ता युक्त खानपान सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में खानपान सामग्रियों की गुणवत्ता और निर्धारित […]

You May Like