फिर गिर गया शेयर बाजार

मुंबई 30 नवंबर (वार्ता) वैश्विक बाजार के नकारात्मक संकेत के बीच स्थानीय स्तर पर टाटा स्टील, रिलायंस, मारुति, एसबीआई समेत 17 कंपनियों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार पिछले दिवस की तेजी गंवाकर गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 195.71 अंक गिरकर 57,064.87 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 70.75 अंक टूटकर 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 16,983.20 अंक पर आ गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली ने बाजार को और अधिक गिरने से बचाया। बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत बढ़कर 24,687.60 और स्मॉलकैप 1.45 प्रतिशत चढ़कर 27,937.31 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3402 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1471 बिकवाली जबकि 1778 में लिवाली हुई वहीं 153 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 28 कंपनियों के शेयर गिरे वहीं 22 में तेजी रही। विदेशी बाजार में गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.21, जर्मनी का डैक्स 1.33, जापान का निक्केई 1.63 और हांगकांग का हैंगसैंग 1.58 प्रतिशत उतर गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.03 की मामूली बढ़त रही।
बीएसई के नौ समूहों में गिरावट रही। धातु समूह ने सबसे अधिक 2.34 प्रतिशत का नुकसान उठाया। इसके अलावा बेसिक मैटेरियल्स 0.57, ऊर्जा 1.04, वित्त 0.38, दूरसंचार 0.71, ऑटो 0.85, बैंकिंग 0.85, तेल एवं गैस 0.07 और पावर समूह के शेयर 0.33 प्रतिशत गिरे। इस दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समूह में सबसे अधिक 2.26 प्रतिशत की तेजी रही।

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मोदी शुक्रवार को करेंगे फिनटेक पर इनफिनिटी-फोरम का उद्घाटन

Tue Nov 30 , 2021
नयी दिल्ली, 30 नवंबर (वार्ता) डिजिटल वित्तीय सेवा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम के परिचय के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (तीन दिसंबर) को इस क्षेत्र पर एक वैश्विक सम्मेलन-इनफिनिटी फोरम का उद्घाटन करेंगे जिसमें 70 देशों के निति नियंता, उद्यमी और विशेषज्ञ शामिल होंगे। प्रधानमंत्री […]

You May Like