रीवा: हनुमना पुलिस ने मोटर साइकल चोर गिरोह का पर्दाफास किया. तीन आरोपी पकड़े गये, जिनके निशानदेही पर 10 मोटर साइकल बरामद की गई. जिनकी कीमत लगभग 7 लाख आकी गई है. अलग-अलग कम्पनियों की मोटर साइकल मिली हैं, कई में फर्जी नम्बर प्लेट आरोपियों ने लगा रखी थी. थाना प्रभारी शैल यादव के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया.
थाना हनुमना पुलिस को सोमवार को जरिये मुखविर सूचना मिली कि शाहपुर मोड पर तीन व्यक्ति चोरी की मोटर सायकिल खरीदने एवं बिक्री करने की बात कर रहे है. जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं सूचना की तस्दीक हेतु शाहपुर मोड पर टीम रवाना हुई. मौके पर तीन व्यक्ति मोटर सायकिल लिये आपस में बात करते मिले.
जिनसे नाम पता पूछा गया एवं मोटर सायकिल के कागजात मांगे गये. जिनके द्वारा कागजात न होना एवं चोरी की बाईक होना बताया गया. जिन्हे मौके पर जप्त कर तीनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया. सभी आरोपियों से धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोण्डम कथन लेख किये गये जिसके आधार पर कुल 10 नग मोटर सायकिल बरामद किया.