खलील की पॉजीटिव तो भोला की नेगेटिव आई डीनएनए रिपोर्ट
खजरी-खिरिया बायपास स्थित स्क्रैप यार्ड हुए हादसे का मामला
जबलपुर। खजरी-खिरिया बाइपास स्थित रजा मेटल इंडस्ट्री में 25 अप्रैल को हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने दो श्रमिकों को मृत मानते हुए घटना स्थल से मिले मानव अंगों को डीएनए जांच के लिए भेजा था। जिसमें से खलील की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो पुलिस द्वारा घटना में जिस भोला नामक युवक की मृत्यु का दावा किया जा रहा था उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद अधारताल पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
विदित हो कि हाईवे से लगे हिस्ट्रीशीटर गुंडे शमीम कबाड़ी के कारखाने में 25 अप्रेल को विस्फोट हुआ था। विस्फोट इतना खतरनाक था कि लगभग आठ से दस हजार वर्गफीट में फैला पूरा कबाडख़ाना ढह गया था। वहीं विस्फोट की गूंज पांच से छह किलोमीटर तक के इलाके में सुनाई दी थी। खमरिया निवासी भोलाराम और आनंद नगर निवासी खलील को पुलिस ने मृत माना था। मानव अवशेष जप्त किए गए थे। मामले में अधारताल पुलिस ने शमीम उसके बेटे फहीम और पार्टनर सुल्तान पर गैर इरादतन हत्या, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और आपराधिक षडय़ंत्र की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था। फहीम और सुल्तान जेल में है जबकि शमीम फरार है।