कृषि विवि परिसर मेें हुआ अग्नि हादसा, मचा हडक़ंप, फायर बिग्रेड ने पाया काबू
जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के खेतों में गुरूवार सुबह अचानक भडक़ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना तत्काल नगर निगम दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विदित हो कि कृषि विवि के जिन खेतों में आग लगी इसी परिसर में प्रशासनिक भवन में बने स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को सुरक्षा के सख्त पहरे में रखा गया है जहां केन्द्रीय सशस्त्र बल के साथ सीसीटीव्ही कैमरों से चौबीस घंटे निगरानी की जा रही है। अग्नि हादसे से हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई थी हालांकि स्ट्रांग रूम और खेतों के बीच काफी दूरी रही लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और फायर की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और समय रहते आग पर काबू पा लिया।
सुबह 11 बजे लगी आग
जानकारी केे मुताबिक जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर के खेतों मेें सुबह 11 बजे आग भडक़ गई। आग लपटे इतनी भयावह थी कि खेतों में काम कर रहे मजदूर वहां से तत्काल भाग निकले। जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई।
तीन गाडिय़ां पहुंची, एक बजे पाया काबू
सूचना मिलते ही दमकल के तीन वाहन मौके पर पहुंच गए और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिसके बाद एक बजे दमकल की गाडिय़ां वापिस लौटी।
बीड़ी-सिगरेट से आग भडऩे की आशंका
अग्नि हादसा कैसे हुआ इसका कारण फिलहाल अज्ञात है लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि राह चलते किसी व्यक्ति ने बीड़ी-सिगरेट खेत पर फेंक दी होगी, जिसके चलते नरवाई में आग लग गई।
प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे
आग स्ट्रांग रुम के पास लगी थी, जिसके चलते अपर कलेक्टर नाथूराम के साथ-साथ एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए थे। फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया। आग स्ट्रांग रूम से काफी दूरी पर लगी थी। आग लगने का कारण अज्ञात है। आशंका है कि किसी ने जलती हुई सिगरेट फेंक दी थी जिसके चलते आग लग गई होगी।
हार्डवेयर दुकान में लगी आग
बेलबाग थाने के सामने एक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक बेलबाग थाने के सामने कंजड मोहल्ला में राजेश जायसवाल की हार्डवेयर की दुकान है। सुबह करीब 11 बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी। स्थानीय जनों के साथ फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में दुकान संचालक को तीन से चार लाख रूपए का नुकसान हुआ है।