कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन से डरे निवेशकों की भारी बिकवाली से पिछले सप्ताह भूचाल देख चुके घरेलू शेयर बाजार में आज आईटी, टेक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऊर्जा समूह में हुई लिवाली से तेजी लौट आई लेकिन बिकवाली का दबाव बरकरार रहने से सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 153.43 अंक की तेजी लेकर 57,260.58 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 27.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,053.95 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में हुई करीब दो प्रतिशत तक गिरावट ने शेयर बाजार को और चढ़ने से रोक दिया। मिडकैप 230.72 अंक लुढ़ककर 24,615.79 अंक और स्मॉलकैप 532.48 अंक का गोता लगाकर 27,538.93 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3575 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 966 में लिवाली जबकि 2435 में बिकवाली हुई वहीं 174 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 15 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 35 लाल निशान पर रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.83 और जर्मनी का डैक्स 0.38 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 1.63, हांगकांग का हैंगसैंग 0.95 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 प्रतिशत गिर गया।