मदनमहल थाने में दर्ज हुई दो एफआईआर
जबलपुर:शहर में अपराधी बेखौफ हो गए है। हर दिन चाकूबाजी की वारदातें हो रही है। मदनमहल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक घंटे के भीतर दो चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़तों की रिपोर्ट दो एफआईआर दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सचिन श्रीवास 30 वर्ष निवासी भवानी फलावर के पास मदनमहल की सैलून की दुकान है। रात लगभग 11-15 बजे जब वह शिव मंदिर में बैठा था तभी यश तिवारी, लकी पटैल अपने 2 साथियों के साथ पहुंचा और मारपीट कर दी। यंश ने चाकू मारे। लकी ने बंदूक दिखाकर धमकाया। जिसके बाद सभी भाग गए। इसी प्रकार इन्हीं बदमाशों ने दूसरी वारदात एक घंटे के भीतर की। बदमाशों ने शुक्ला नगर के पास अमित पाण्डे 26 वर्ष निवासी शिवनगर रेल्वे क्रासिंग को चाकू से गोद दिया और भाग गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
गढ़ा में भी चले चाकू, दो घायल
गढ़ा थाना क्षेत्र में भी चाकूबाजी की वारदात हुई जिसमें दो लोग घायल हो गए। गढ़ा पुलिस ने बताया कि शाहरूख शाह 26 वर्ष निवासी बैदराना मोहल्ला का पुट्टी पुताई का काम करता है। अपने दोस्त मोहसीन खान की बारात में नउआनाला मंदिर के सामने गया था रात लगभग 11 बजे आयुष पाण्डे ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। बीच बचाव में सोहेल के साथ मारपीट मारपीट की जिसमें दोनों को चोटें आ गई।