नींव की गहराई तक पहंुची टीम

भोजशाला में 47वें दिन जारी रहा सर्वे कार्य
हिन्दू समाज ने की पूजा-अर्चना

इंदौर: केंद्रीय पुरातत्व विभाग में आने वाली धार की भोजशाला में वैज्ञानिक तरीके से सर्वेक्षण चल रहा है. आज सर्वे का 47वां दिन था. सुबह के समय एएसआई के अधिकारियों ने सर्वे के तहत काम शुरु किया.मंगलवार का दिन होने के चलते हिंदू समाज को भोजशाला में पूजा व अर्चना का अधिकार हैं, ऐसे में टीम के सदस्य भोजशाला के मुख्य भवन के बजाय 50 मीटर के दायरे में अलग-अलग टीमों में विभाजित होकर काम किया. एएसआई के 20 अधिकारी, कर्मचारी, 39 मजदूरों सहित पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे किया जा रहा हैं, जो देर शाम तक चलता रहा. एक दिन पूर्व मिट्टी हटाने के दौरान दक्षिणी हिस्से में नींव की गहराई तक टीम के सदस्य पहुंच गए थे, अब आगे यहीं पर काम चलने की उम्मीद है. इधर सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल भी भोजशाला चौकी पर तैनात किया गया था. राष्ट्र सेविका समिति द्वारा छात्राओं व युवतियों को प्रशिक्षण सरस्वती शिशु मंदिर में दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में शामिल सभी बहनें भी भोजशाला में पूजन के लिए पहुंची.

हनुमान चालीसा का हुआ पाठ
भोजशाला के गौरव की पुनर्स्थापना को लेकर भोज उत्सव समिति द्वारा प्रति मंगलवार यहां पर सत्याग्रह किया जाता है. जिसके तहत आज भी बडी संख्या में समाज के लोग दर्शन व पूजन के लिए पहुंचे. भोजशाला के गर्भगृह में मां वाग्देवी सहित भगवान हनुमान का तेल चित्र रखकर पूजा की शुरुआत की गई, इसके बाद सरस्वती वंदना, हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए आरती में भी लोग शामिल हुए.

Next Post

घर-घर संपर्क कर दिया मतदान के लिए बुलावा

Wed May 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वरिष्ठ, बुजुर्ग मतदाता/दिव्यांग मतदाताओं का किया गया सम्मान जिले में उत्साह के साथ चलाया चले बूथ की ओर अभियान इंदौर: जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान […]

You May Like