इस्लामाबाद, 24 नवंबर (वार्ता/शिन्हुआ) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 350 नए मामले दर्ज हुए हैं।
नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
एनसीओसी ने बताया, नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 1,282,860 हो गई है।गौरतलब है कि पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
यहां संक्रमितों की कुल संख्या 474,573 है।इसके बाद 442,638 मामलों के साथ पंजाब प्रांत दूसरे नंबर पर है।
एनसीओसी के मुताबिक, इस दौरान नौ लोगों ने दम तोड़ा है, जिन्हें शामिल करते हुए देश में मरने वालों की संख्या 28,677 तक पहुंच गई है।
पाकिस्तान में टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाई गई है।यहां पूर्ण रूप से टीकाकृत लोगों की संख्या 49,343,712 है।