नहाते समय गहरे पानी में जाने से मौत

नदी में डूबे दोनों युवकों के शव मिले

 

मंदसौर। सीतामऊ थाना क्षेत्र के तितरोद गांव में चंबल नदी में डूबे दोनो युवकों के शव बरामद कर लिए गए है। दोनों युवक रविवार की शाम को चंबल नदी नहाने गए थे।

इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। दो दिनों की तलाशी के बाद एक युवक का शव सोमवार की शाम को बरामद किया गया जबकि दूसरा शव आज बरामद किया गया। दोनों युवक ट्रैक्टर ट्राली पर मजदूरी करते थे।

जानकारी के मुताबिक सीतामऊ थाना क्षेत्र में तीतरोद गांव निवासी सूरज उर्फ कालू पिता जगदीश सूर्यवंशी उम्र (26) वर्ष व मनीष पिता अमरपुरी गोस्वामी (25) रविवार की शाम मजदूरी के बाद चंबल नदी में नहाने गए थे।

नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए दोनों आपस में दोस्त थे और एक साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली पर काम करते थे । शाम को जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों को आशंका हुई और इसके बाद दोनों को तलाश करना शुरू किया तभी चंबल नदी के किनारे दोनों के कपड़े, जूते और मोबाइल मिले इसके बाद में आशंका जताते हुए सोमवार सुबह नदी में तलाशी अभियान शुरू किया गया। गोताखोर की मदद से दिनभर की गई तलाशी के बाद शाम को सूरज उर्फ कालू सूर्यवंशी का शव बरामद कर लिया गया इसके बाद आज सुबह दूसरे युवक मनीष गोस्वामी का शव भी बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों में अच्छे दोस्त थे। मृतकों में एक को तैरना आता था जबकि दूसरे को तैरना नही आता था। दोनों युवकों के परिवार की आर्थिक स्तिथि कमजोर है दोनो ही के कंधों पर परिवार चलाने की जिम्मेदारी थी।

Next Post

कैबिनेट मंत्री शाह और कांग्रेस नेता अशोक पटेल ने मतदान किया

Tue May 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   नवभारत न्यूज खंडवा। बैतूल लोकसभा क्षेत्र के हरसूद एवं खालवा में अच्छे मतदान की खबर है। सुबह से ही भीड़ देखी गई। कैबिनेट मंत्री विजय शाह एवं उनकी पत्नी पूर्व महापौर भावना शाह ने आशापुर में […]

You May Like