चुनाव समिति ने प्रत्याशियों को चेताया, वरना होगी कार्यवाही
जबलपुर। हाईकोर्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के लिये होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने जोर-शोर से अपना प्रचार प्रसार शुरु कर दिया है। जिसको लेकर हाईकोर्ट परिसर की दीवारों में फ्लेक्स व स्टीकर कार्ड चस्पा किये जाने की होड़ सी मची हुई है, जिसे गंभीरता से लेते हुए चुनाव समिति ने तत्काल ही दीवारों से उक्त चुनाव सामग्री हटाने के निर्देश दिये हैं। चुनाव समिति ने प्रत्याशियों को निर्देशित किया है कि यदि उक्त विज्ञापन न हटाये जाने व पुन: लगाये जाने पर उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन व संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवारों द्वारा दिये गये घोषणा पत्र एवं निर्वाचन समिति के दिशा-निर्देशों के विपरीत हाईकोर्ट परिसर के अंदर दीवारों पर फ्लेक्स, स्टीकर कार्ड आदि जगह-जगह चस्पा किये हैं या किए जा रहे हैं। चुनाव समिति ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी उम्मीदवारों को निर्देशित किया है कि वे अपनी-अपनी समस्त विज्ञापन सामग्री तत्काल हटा लें। विज्ञापन ना हटाये जाने पर या आज दिनांक पश्चात पुन: लगाये जाने पर चुनाव समिति द्वारा प्रत्याशियों पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन एवं संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। समिति के संज्ञान में ये भी लाया गया है कि किसी विशेष सदस्य द्वारा सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट डाली जाती है, जो प्रत्याशी के विपरीत या आरोपित होती है, उक्त व्यक्तिगत पोस्ट को फॉरवर्ड (प्रचारित व प्रसारित) ना करें क्योंकि उक्त कार्य आचार संहिता का उल्लंघन है ।