लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

मुम्बई (वार्ता) लखनऊ सुपर जायंट्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 45वें मुकाबले में टॉस जीतकर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद पंत ने कहा कि पिच धीमी रह सकती है लेकिन बाद में यह बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती है इसलिए उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि आज उनकी टीम में एक बदलाव है। शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में मयंक यादव की वापसी हुई है।

वहीं मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन गर्मी को देखते हुए उन्हें पहले बल्लेबाजी करने में समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि आज एकादश में कर्ण शर्मा और कॉर्बिन बॉश को शामिल किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

मुंबई इंडियंस एकादश: रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक चाहर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा।

लखनऊ सुपर जायंट्स एकादश: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, अब्दुल समद, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव और मयंक यादव।

Next Post

अतिरिक्त महाधिवक्ता आनंद सोनी ने किया रक्तदान

Sun Apr 27 , 2025
इंदौर. अतिरिक्त महाधिवक्ता आनंद सोनी ने रविवार एमवाय अस्पताल के आईएचवीटी विभाग अंतर्गत संचालित ब्लड बैंक में रक्तदान कर समाज सेवा का एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया. उन्होंने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है. प्रत्येक व्यक्ति को मानवता और समाज की सहायता के लिए […]

You May Like