रजपुरा और महिला थाना पुलिस ने कराया मूकबधिर युवती का विवाह

नवभारत, न्यूज

(विनय असाटी)

दमोह. जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रजपुरा और महिला थाना पुलिस ने सोमवार शाम को मूकबधिर युवती का दमोह शहर के जेल मंदिर से रीति-रिवाज के साथ भव्यता से विवाह कराया है, दरअसल युवती ना तो बोल पाती है और ना सुन पाती है इस कारण युवक-युवती के परिजन की आपस में सहमति हो जाने पर और मामला महिला थाना दमोह आ जाने पर रजपुरा और महिला पुलिस ने सहयोग कर मूकबधिर युवती भागबाई पिता जयराम यादव निवासी सेमरा और बाबूलाल यादव के पुत्र हल्के यादव निवासी सेमरा का विवाह कराया है. जेल मंदिर के पुजारी ने मंत्रो के साथ विधि विधान से विवाह संपन्न कराया, इस दौरान लड़का-लड़की के परिजनों में माता-पिता और भी जनों ने सदा खुशी से रहने कि आशीर्वाद दिया. जहां रजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर, प्रधान आरक्षक रीतारानी, आरक्षक राजेंद्र, महिला थाने से सब इंस्पेक्टर शिवांगी गर्ग, प्रआ संध्या,आरक्षक अभिलाषा रिछारिया, इमरान का विवाह करने में विशेष योगदान रहा. जहां लड़का-लड़की दोनों पक्ष के परिजनों ने रजपुरा पुलिस और महिला पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया.

Next Post

महिला की हत्या मामले में पुलिस ने कातिल को दबोचा

Mon May 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। झाबुआ विकासखंड के ग्राम भगोर में नेगड़ी नदी के पास खेत में 3 मई को अज्ञात महिला की लाश मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची। जहां पर […]

You May Like