
सीधी। ज्वलनशील पदार्थ का अवैध रूप से भण्डारण व बिक्री करने वाले आरोपी पर कमर्जी पुलिस नें मामला पंजीबद्ध कर 18 हजार 768 रूपए कीमती 190 लीटर डीजल/ पेट्रोल जप्त किया। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी कमर्जी उनि पवन सिंह को सूचना मिली की ग्राम हटवा बरहा टोला का कपूरचन्द गुप्ता पिता फुलचन्द गुप्ता अपने किराना दुकान के अंदर ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल एवं डीजल की बिक्री करने हेतु रखे हुये है। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कमर्जी ने पुलिस टीम गठन कर मुखबिर के सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना किया जो पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही की तो कपूरचन्द गुप्ता अपने किराना दुकान के अंदर दो प्लास्टिक के जरीकेन मे 60-60 लीटर में डीजल तथा दो प्लास्टिक के जरीकेन में 35-35 लीटर पेट्रोल का रखा पाया गया। डीजल पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ को रखने हेतु कागजात की मांग की गयी जो नहीं होना बताया जिससे आरोपी कपूरचन्द्र गुप्ता पिता फूलचन्द्र गुप्ता उम्र 69 साल निवासी हटवा बरहा टोला थाना कमर्जी के व्दारा डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ को लापरवाही पूर्वक रखने पर धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् दण्डनीय अपराध पाये जाने से प्राप्त कुल 120 लीटर डीज़ल तथा 70 लीटर पेट्रोल कुल कीमती 18768 को जप्त कर आरोपी कपूरचन्द गुप्ता पिता फूलचन्द गुप्ता उम्र 69 साल निवासी हटवा बरहा टोला के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
