वाटर पार्क में डूबने से भोपाल के नौ वर्षीय बालक की मौत

सीहोर, (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर में भोपाल-इंदौर हाइवे पर स्थित एक वाटर पार्क में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।

एक नौ वर्षीय बालक स्वीमिंग पूल में खेलते-खेलते पानी में डूब गया।
बालक अपने परिवार के साथ वाटर पार्क आया था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल के रहने वाले गौरव राजपूत का पेपर ट्रेडिंग का बिजनेस है।
वे सुबह पत्नी अर्चना, 9 साल के बेटे आरुष, दो साल के बेटे आरव और अपनी भाभी के साथ वाटर पार्क आये थे।
आरुष वाटर पार्क में कम पानी वाले हिस्से में तैर रहा था।
गौरव ऊपरी हिस्से में स्लाइडर पर थे।
खेलते-खेलते आरुष पानी में डूब गया।
आरुष की मां का आरोप है कि हादसे के बाद उन्हे मेडिकल फैसिलिटी नहीं मिली।
जैसे तैसे बालक को लेकर परिवार के लोग सीहोर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मृतक की आंखे परिवारजनों ने दान करने का निर्णय लेते हुए नेत्रदान किया।
मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।

Next Post

मतदान के दिन रहें सतर्क : फारूक

Mon May 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने लोगों से मतदान के दिन सतर्क रहने और आंखें और दिमाग खुले रखने को कहा। श्रीनगर के वनबल इलाके में श्रीनगर संसदीय सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार […]

You May Like