फरवरी 2025 में शुरू होगी फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 की शूटिंग

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 की शूटिंग फरवरी 2025 में शुरू हो सकती है।

फरहान अख्तर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं।यह फिल्म वर्ष 2006 में प्रदर्शित फिल्म ‘डॉन’ की फ्रेंचाइजी है। पहली ‘डॉन’ में शाहरुख के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं। इसके बाद वर्ष 2011 में प्रदर्शित डॉन के सीक्वल में भी शाहरूख खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी नजर आयी। अब ‘डॉन 3’ आ रही है, जिसमें रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की अहम भूमिका है।

कहा जा रहा है कि ‘डॉन 3’ की शूटिंग अगले साल फरवरी महीने में शुरू होगी। रणवीर सिंह इस फिल्म की शूटिंग से पहले अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राक्षस’ की शूटिंग पूरी करेंगे। फरहान अख्तर ‘डॉन 3’ की लोकेशन के सिलसिले में लंदन में हैं।

Next Post

आशुतोष राणा और विजय राज की थ्रिलर सीरीज ‘मर्डर इन माहिम’ का ट्रेलर रिलीज

Mon May 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा और विजय राज की साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेबसीरीज ‘मर्डर इन माहिम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज ‘मर्डर इन माहिम’ में आशुतोष राणा एक पत्रकार की भूमिका में हैं […]

You May Like