रास्ते हुए जाम, सीएम ने रथ से लोगों पर बरसाए फूल
ग्वालियर: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के समर्थन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भीड़ भरा रोड शो किया। भाजपा के ध्वज से सजे धजे चुनावी रथ में सवार होकर सीएम इंदरगंज चौराहा से रवाना होकर ऊंट पुल होता हुआ पाटनकर बाजार, दौलतगंज होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। चुनावी रथ में उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, ग्वालियर से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री जयभान सिंह, मायासिंह मौजूद थे। सड़कों पर सीएम के रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। समर्थकों ने सीएम पर मालाएं फेंकी, सीएम ने वापस ये मालाएं जनता की ओर उछाल दी।
सड़को पर खूब आतिशबाजी भी हुई। रोड शो के शुरू होते ही सड़कों पर जाम के हालात बन गए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।चुनाव प्रचार के लिए अब सिर्फ एक दिन शेष हैं। पार्टी शहरी क्षेत्र में प्रचार में पूरी ताकत लगा रही है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का रोड शो इंदरगंज से शुरु हुआ। यहां से दाल बाजार, लोहिया बाजार, से ऊंट पुल, पाटनकर बाजार, दौलतगंज से महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, गश्त का ताजिया से राममंदिर पर पहुंचकर रोडशो समाप्त हुआ।
पुलिस रही मुस्तैद, कांग्रेस नेत्री को किया हाउस अरेस्ट
रोड शो को लेकर उत्साहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जयेंद्र गंज चौराहे पर शाम से ही एकत्र हो गए थे।पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से तैनात रहा। सीएम के रोड शो के पूर्व कांग्रेस के संभावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस नेत्री रश्मि पवार को हाउस अरेस्ट कर दिया गया।